बंगा में मूसलाधार बारिश से जगह- जगह भरा पानी

बंगा में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश ने शहर को जलथल कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 10:36 PM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 10:36 PM (IST)
बंगा में मूसलाधार बारिश से जगह- जगह भरा पानी
बंगा में मूसलाधार बारिश से जगह- जगह भरा पानी

संवाद सूत्र, बंगा: बंगा में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश ने शहर को जलथल कर दिया। शहर के बस स्टैंड में म्यूनिसिपल मार्केट, गांधीनगर, रेलवे रोड, आदर्श नगर, चरण कुंवल रोड, गुरु रविदास रविदास रोड, सागर गेट, हप्पोवाल रोड के साथ पूरा शहर ही पानी पानी हो गया। सीवरेज तथा नालियों की सही तरीके से सफाई न होने के कारण पानी सड़कों पर भर गया। शहर की पुरानी सब्जी मंडी का हाल बताएं तो वहां पानी इतना बढ़ गया कि दुकानदार दुकानें छोड़कर दूसरी जगह चले गए। म्यूजिकल मार्केट में गंदे पानी व बारिश के पानी की निकासी न होने के कारण वहां पर जलभराव इतना हो गया के दुकानदारों को अपने बाहर पानी से निकालने का मौका ही न मिला। रेलवे रोड से गुरु तेगबहादुर गेट से लेकर चरण कमल रोड तक पानी इतना सड़कों पर भरा हुआ था कि लोग पैदल भी नहीं चल पा रहे थे। बारिश धीमी होने पर लोगों ने अपनी दुकानों से तथा आसपास भाई की छोटी मोटी व्यवस्था करके पानी को दुरुस्त किया । लोगों का कहना है कि एक तो शहर में एलिवेटिड रोड बनने पर पानी की निकासी का कोई स्त्रोत रही है, जिसके कारण जलभराव हुआ। पंडित प्रदीप शर्मा, रमन खोसला, हैरी, जसविदर सिंह मान, राजकुमार,तिरलोचन सिंह, तिरलोक सिंह, अमरजीत गोली, डा. मीरा शर्मा, डा. बलबीर राज शर्मा, पंडित विक्रम शर्मा बसंतराय, अवतार सिंह, राजेश धुप्पड, बबलू राय, कुलदीप कुमार, पार्षद सुरिन्द्र कुमार, पार्षद तलविदर कौर ने नगर कौंसिल से शहर में जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था सही करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी