टीककरण से कोरोना को रोकने में सहयोग दें लोग : सिविल सर्जन

डीसी डा. सेना अग्रवाल के दिशा निर्देशों के तहत सेहत विभाग ने कोरोना वायरस को हरा कर मिशन फतेह की प्राप्ति के लिए कोविड वैक्सीन टीकाकरण मुहिम छेड़ी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 03:49 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 03:49 PM (IST)
टीककरण से कोरोना को रोकने में सहयोग दें लोग : सिविल सर्जन
टीककरण से कोरोना को रोकने में सहयोग दें लोग : सिविल सर्जन

जासं, नवांशहर : डिप्टी कमिश्नर डा. सेना अग्रवाल के दिशा निर्देशों के तहत सेहत विभाग ने कोरोना वायरस को हरा कर मिशन फतेह की प्राप्ति के लिए कोविड वैक्सीन टीकाकरण मुहिम छेड़ी हुई है। इसी कड़ी के अंतर्गत 1480 योग्य व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन टीके लगाए गए। इस तरह जिले में अब तक योग्य लाभार्थियों ने कुल 150279 खुराकें ले ली हैं, जिनमें पहली खुराक और दूसरी खुराक शामिल है।

सिविल सर्जन डा. गुरदीप सिंह कपूर ने प्रेस को जारी एक बयान में बताया कि सेहत ब्लाक नवांशहर में 273, बलाचौर में 318, मुजफ्फरपुर में 288, मुकंदपुर में 345, सूज्जों में 86, बंगा में 100 और सड़ोआ में 70 योग्य व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन टीकाकरण के साथ जहां कोरोना की मौजूदा लहर को रोक डालने में मदद मिलेगी, वहीं 100 फीसद वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने जिला निवासियों को टीकाकरण में सहयोग करने की अपील भी की।

कोविड -19 की मौजूदा स्थिति के बारे जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कुल 13 पाजिटिव केस सामने आए हैं। जिले में अब कुल केवल 160 एक्टिव मरीज रह गए हैं जिनमें केवल 28 मरी•ा कोविड केयर स्तर दो और स्तर तीन फैसीलिटी में दाखिल हैं।

डा. कपूर ने बताया कि जिले में अब तक 234270 व्यक्तियों की सैंपलिग की गई है, जिनमें से अब तक 11275 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाए गए। जबकि, 921 सैंपलों के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है। जिले की पाजिटीविटी दर 4.81 प्रतिशत पर चल रही है। जिले में 10771 मरीज सेहतमंद हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी