तीसरी लहर के लिए जागरूक होने की जरूरत : डा. गीतांजली सिंह

कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए एक तरफ जहां लोगों को सेहत विभाग द्वारा जारी सावधानियों का सख्ती से पालन करना जरूरी है वहीं दूसरी तरफ कोरोना की टेस्टिंग के लिए जागरूक होने की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:32 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:32 PM (IST)
तीसरी लहर के लिए जागरूक होने की जरूरत : डा. गीतांजली सिंह
तीसरी लहर के लिए जागरूक होने की जरूरत : डा. गीतांजली सिंह

जागरण संवाददाता, नवांशहर:

कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए एक तरफ जहां लोगों को सेहत विभाग द्वारा जारी सावधानियों का सख्ती से पालन करना जरूरी है वहीं दूसरी तरफ कोरोना की टेस्टिंग के लिए जागरूक होने की जरूरत है।

उक्त जानकारी डा. गीतांजली सिंह सीनियर मेडिकल अ़फसर सेहत ब्लाक मुजफ्फरपुर ने लंगड़ोआ नाके पर तैनात सैंपलिग टीम द्वारा किए जा रहे कार्यो को जांच करते हुए दी गई। डा गीतांजली सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल के दिशा -निर्देशों के अंतर्गत ब्लाक के अंदर कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के मंतव्य से लोगों को कोरोना टेस्टिग करवाने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी की संभावित तीसरी लहर के लिए ब्लाक निवासियों को और ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है।

उन्होंने ब्लाक के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड -19 को फैलने से रोकने के लिए टेस्टिग जरूर करवाएं। इसे लेकर लापरवाही बिल्कुल नहीं बरते और किसी भी तरह के लक्षण जैसे बु़खार, शरीर में दर्द होना, सांस लेने में तकलीफ, खांसी और •ाुकाम आदि होने पर तुरंत कोरोना टेस्ट करवाएं। उन्होंने बताया कि समय पर बीमारी का पता चल जाने से उसके संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा। इस प्रकार कई कीमती जानों को बचाया जा सकेगा।

डा. सिंह ने कहा कि सेहत विभाग की तरफ से जारी सावधानियों का सख्ती से पालन करना चाहिए। मास्क जरूर पहने। सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन करे। हाथों को बार -बार साबुन से धोए और वैक्सीन जरूर लगवाएं।

इस मौके डा. गुरप्रीत सिंह समेत सेहत व पुलिस विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी