गांव दुर्गापुर में लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

सेहत विभाग की ओर से कोरोना महामारी से बचने के लिए रोजाना कैंप लगाकर वैक्सीन लगाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 09:45 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 09:45 PM (IST)
गांव दुर्गापुर में लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका
गांव दुर्गापुर में लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

संवाद सूत्र, नवांशहर : सेहत विभाग की ओर से कोरोना महामारी से बचने के लिए रोजाना कैंप लगाकर वैक्सीन लगाई जा रही है। इस तरह गांव दुर्गापुर में कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाया गया। सीएचओ रीटा और एएनएम अनिता ने बताया कि घर से बाहर जाने के लिए मास्क लगाएं, बार-बार हाथों को साबुन से धोएं और दो गज की दूरी बनाए रखें। यह बातें गांव दुर्गापुर निवासियों वैक्सीन लगाने वालों को बताई गई। यह बहुत खतरनाक बीमारी है। इससे अपने आप को बचाना चाहिए और यह वैक्सीन सरकार की ओर से गांव-गांव में मुफ्त लगाई जा रही है। इस बीमारी से बचने के लिए हर नागरिक को कोविड-19 वैक्सीन लगानी चाहिए। इस मौके पर गौरप्रीत कौर, कुलदीप कौर, तरसेम कौर, भजना राम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी