सिविल अस्पताल में पांच ने करवाया टीकाकराण

सिविल अस्पताल यूपीएचसी नवांशहर शिवाला स्वरूप चंद ट्रस्ट शिव मंदिर कच्चा टोबा मंदिर में डा. हरपिदर सिंह और डा. इंदु कटारिया की अगुवाई में कोविड-19 टीकाकरण कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:38 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:38 PM (IST)
सिविल अस्पताल में पांच ने करवाया टीकाकराण
सिविल अस्पताल में पांच ने करवाया टीकाकराण

जागरण संवाददाता, नवांशहर: सिविल अस्पताल, यूपीएचसी नवांशहर, शिवाला स्वरूप चंद ट्रस्ट शिव मंदिर कच्चा टोबा मंदिर में डा. हरपिदर सिंह और डा. इंदु कटारिया की अगुवाई में कोविड-19 टीकाकरण कैंप लगाया गया। इस दौरान सचिन दीवान, वरिदर उम्मट, प्रेम कुमार ठेकेदार, राकेश कुमार, अक्षय कुमार के सहयोग से सोमनाथ, सुनीता रानी, नम्रता ,सुरिदर पाल, नीता रानी और कई अन्य व्यक्तियों ने टीका करवाकर जागरूकता का संदेश दिया। सिविल अस्पताल में पांच ने करवाया टीकाकराण जागरण संवाददाता, नवांशहर: सिविल अस्पताल, यूपीएचसी नवांशहर, शिवाला स्वरूप चंद ट्रस्ट शिव मंदिर कच्चा टोबा मंदिर में डा. हरपिदर सिंह और डा. इंदु कटारिया की अगुवाई में कोविड-19 टीकाकरण कैंप लगाया गया। इस दौरान सचिन दीवान, वरिदर उम्मट, प्रेम कुमार ठेकेदार, राकेश कुमार, अक्षय कुमार के सहयोग से सोमनाथ, सुनीता रानी, नम्रता ,सुरिदर पाल, नीता रानी और कई अन्य व्यक्तियों ने टीका करवाकर जागरूकता का संदेश दिया। टीकाकरण अभियान को बनाएं सफल: तरसेम जागरण संवाददाता,नवांशहर: सिविल अस्पताल नवांशहर के मीटिग रूम में पैरा मेडिकल स्टाफ और नोडल सीनियर मेडिकल अफसर डा. मनदीप कमल की अगुवाई में बैठक की गई। इस दौरान बीइइ तरसेम लाल ने बताया कि मीटिग में सभी को कोरोना टीकाकरण अभियान को हर हाल में सफल बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक में डा. हरपिद सिंह नोडल अफसर, डा. हिरतेश पाहवा, डा. सोनिया, मनदीप कौर, ज्योति निगाह, राज सिस्टर, परमवीर प्रिस, बलविदर कौर, मनजीत कौर, ज्योति, रिम्पी सहोता, मनप्रीत कौर, सोनिया, बलजीत कौर व राजेश कुमार भी मौजूद थे। नशा छोड़ चुके लोगों को उपलब्ध करवाएं स्वरोजगार: डीसी जागरण संवाददाता, नवांशहर: डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने जिला मिशन टीम की मीटिग के दौरान जिले में नशा विरोधी मुहिम के अंतर्गत किए जा रहे कामों की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ओट सेंटरों की कारगुजारी का मूल्यांकन करने के अलावा डेपो, बडी, मिशन रेड स्काई और नशा मुक्त भारत अभियान आदि कार्यक्रमों की समीक्षा भी की। इस मौके उन्होंने कहा कि नशा विरोधी मुहिम के अंतर्गत बनाए गए डेपो और बडी ग्रुप जिले को नशा मुक्त करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर ने रोजगार विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि नशा त्याग चुके व्यक्तियों को

स्वरोजगार के अधिक से अधिक मौके मुहैया करवाए जाएं, जिससे उनको समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ा जा सके। इसी तरह उन्होंने खेल और युवक सेवाएं विभाग के अधिकारियों को नौजवानों को नशों से दूर रखें, खेल और दूसरे रचनात्मक कामों की तरफ प्रेरित करने के लिए अधिक से अधिक गतिविधियों करने की हिदायत की। इस दौरान उन्होंने सेहत, शिक्षा, पुलिस, जीओजी और दूसरे विभागों की तरफ से इन प्रोग्रामों संबंधी दिखाई कारगु•ारी की समीक्षा कर नशों के खिला़फ मुहिम को ओर बेहतर ढंग के साथ चलाने संबंधी सदस्यों से सुझाव भी लिए गए। बैठक में एडीसी अदित्य उप्पल, एसडीएम बंगा विराज तिड़के, एसडीएम नवांशहर जगदीश सिंह जौहल, एसडीएम बलाचौर दीपक रुहेला, सहायक कमिश्नर दीपजोत कौर, सिविल सर्जन डा. गुरदीप सिंह कपूर, डीएसपी लखवीर सिंह, जिला हेड जीओजी कर्नल चूहड़ सिंह, प्रशिक्षक मलकियत सिंह व शम्मी ठाकुर आदि अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी