सेंट्रल स्कूल से लेकर सोतरा रोड को जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल, लोग परेशान

बंगा के वार्ड नंबर पंद्रह के अंतर्गत आती सेंट्रल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के आगे से गाव सोतरां को जोड़ने वाली सड़क की खस्ताहाल के कारण लोग परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 02:57 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 02:57 PM (IST)
सेंट्रल स्कूल से लेकर सोतरा रोड को जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल, लोग परेशान
सेंट्रल स्कूल से लेकर सोतरा रोड को जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल, लोग परेशान

जगदीश लाल कलसी, बंगा: बंगा के वार्ड नंबर पंद्रह के अंतर्गत आती सेंट्रल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के आगे से गाव सोतरां को जोड़ने वाली सड़क की खस्ताहाल के कारण लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि नगर कौंसिल जल्दी से जल्दी बनाए, जिससे लोगों को इस सड़क से गुजरना आसान हो सके। बंगा के विधायक सुखविंदर कुमार सुक्खी का आफिस इसी सड़क पर स्थित सुखमनी एनक्लेव में है। इसके अलावा बंगा से काग्रेस के पूर्व विधायक रहे तिरलोचन सिंह सूंढ का घर भी इसी सड़क पर स्थित एनआरआइ एनक्लेव में स्थित है। इस सड़क मार्ग से सोतरा, चक्ककलाल, गौसला गाव को जाने वाले लोग निकलते हैं। इसके अलावा सुखमनी एनक्लेव, बीडीपीओ कार्यालय, एनआरआइ एन्कलेव इंदिरा सट्रीट के साथ इस इलाके के लोग बस स्टैंड को जाने के लिए भी इसी रास्ते से निकलते हैं। सड़कों की खस्ताहाल होने के कारण लोगों में परेशानी है। क्षेत्र के लोगों ने कहा है कि इस सड़क को बनाने के लिए वह नगर कौंसिल के अधिकारियों से कई बार मिल चुके हैं, मगर मामला जस का तस है। सड़क बनाने वाली माग रखने वालों में सुरेंद्र, दीपक घई, कुलदीप सिंह, सतीश गुलाटी, हरभजन कौर, सुरिंदर कौर आदि शामिल थे। इस संबंध में नगर कौंसिल के वार्ड नंबर पंद्रह के पार्षद सुरिंद्र कुमार घई का कहना है कि इस सड़क का निर्माण के लिए जल्द ही बैठक में प्रस्ताव पास कर करवाएंगे। इसके अलावा इस सड़क पर सीवरेज भी फिर से डालना है, क्योंकि कालोनी की डवलपमेंट होने से पहले डाला गया सीवरेज बंद हो चुका है। जो लंबे समय से बंद है। इसके लिए क्षेत्र के लोगों ने नगर कौंसिल में एप्लीकेशन दी है। सीवरेज डालने के बाद सड़क का निर्माण हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी