टीकाकरण करवाने के लिए लोगों में बढ़ा उत्साह

वैक्सीन सेंटर बाबा गोला सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वीरवार को इंजेक्शन करवाने वाले 18 प्लस के किशोर और अन्य आयु के लोग पहुंचे। इस दौरान स्टाफ लोगों को वैक्सीन लगवाने के फायदे तथा टीके की अनिवार्यता के लिए जागरूक कर रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 12:06 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 12:06 AM (IST)
टीकाकरण करवाने के लिए लोगों में बढ़ा उत्साह
टीकाकरण करवाने के लिए लोगों में बढ़ा उत्साह

संवाद सूत्र, बंगा : वैक्सीन सेंटर बाबा गोला सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वीरवार को इंजेक्शन करवाने वाले 18 प्लस के किशोर और अन्य आयु के लोग पहुंचे। इस दौरान स्टाफ लोगों को वैक्सीन लगवाने के फायदे तथा टीके की अनिवार्यता के लिए जागरूक कर रहा था। उधर बंगा के वार्ड नंबर 13 गांधीनगर में भी पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष जितेन्द्र को मूंगा की देखरेख में लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वार्ड नंबर 14 के लोगों को शिव मंदिर में वैक्सीन लगाई गई। जहां पर पार्षद नरेंद्र रत्तू ने लोगों की सेवा की। वार्ड 10 में गुरु रविदास मंदिर में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीके लगाए गए। शुगर मिल में 108 कर्मचारियों के लगाई वैक्सीन

वहीं नवांशहर दोआबा को-आपरेटिव शुगर मिल में वैक्सीनेशन कैंप शुगर मिल के जीएम एससी शुक्ला के प्रयास से सिविल अस्पताल की टीम द्वारा लगाया गया। इसमें 108 कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। इस कैंप का उद्घाटन जीएम एससी शुक्ला द्वारा किया गया। यहां मिल के मेडिकल अफसर डा. जेडी वर्मा, संजय कुमार, राजकुमार, हरपाल सिंह, सुभाष चंद्र आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी