पटवारियों की हड़ताल जारी ,कामकाज रखा बंद

जागरण संवाददाता नवांशहर द रेवेन्यू पटवार यूनियन व कानूनगो एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 10:03 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 10:03 PM (IST)
पटवारियों की हड़ताल जारी ,कामकाज रखा बंद
पटवारियों की हड़ताल जारी ,कामकाज रखा बंद

जागरण संवाददाता, नवांशहर:

द रेवेन्यू पटवार यूनियन व कानूनगो एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को भी हड़ताल की गई व कामकाज बंद रखा गया। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। यूनियन के नेताओं ने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार उनकी मांगों को नही मानती तब तक वो अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में पटवारी की 4716 सीटें हैं, जिसमें सिर्फ 1995 पटवारी ही काम कर रहे हैं। कुल 2721 सीटें खाली पड़ी हुई है। इसके अलावा कुल 666 कानूनगो के पदों में 156 सीटें रिक्त पड़ी हुई है। जिसके कारण राज्य में पटवारियों व कानूनगो पर काम का बोझ काफी बढ़ गया है। लेकिन सरकार उनकी इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इस मौके पर सरकार से यह भी मांग की गई कि साल 2016 में भर्ती किए गए पटवारियों के 18 महीने की ट्रेनिग को सेवाकाल में शामिल किया जाए। तथा माल विभाग द्वारा भर्ती हुए गए 1227 पटवारियों का ट्रेनिंग काल तीन साल के बजाय दो साल किया जाए। उन्होंने कहा कि पटवारी की पोस्ट टेक्निकल है इसलिए उनको टैक्नीकल ग्रेड प्रदान किया जाए। साथ ही सीनियर स्केल खत्म होने के कारण पटवारियों की पे कमियां को दूर की जाए। सात पटवारियों के पीछे एक कानूनगो को लगाया जाए तथा पटवारियों के वर्क स्टेशन 12 गुणा 12 के तैयार किए जाएं। महंगाई भत्ता जारी कर छठे वित्त कमिशन की रिपोर्ट जारी की जाए। नायब तहसीलदार की भर्ती कानूनगो द्वारा शत प्रतिशत की जाए। पटवारियों का दफ्तरी भत्ता 3000 रुपये, स्टेशनरी भत्ता 2000 रुपये और बकाया भत्ता 2000 रुपये दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही उनकी मांगों को पूरा करने वरना संघर्ष को और तेज कर दिया जाएगा। इस धरने में जिला कनवीनर कुलविदर सिंह गुल्लपुर, ओंकार सिंह, रणजीत सिंह, ओम प्रकाश, गुरनेक सिंह शेर, सुच्चा सिंह, जरनैल सिंह, सुरिदर सिंह, गुरनाम सिंह, तरसेम लाल, कुलदीप कुमार बडेरा, चरणजीत सिंह, गुरदीप सिंह, रणजीत सिंह सभी कानूनगो परगन सिंह तहसील प्रधान नवांशहर, मदन लाल जिला सीनियर वायस प्रधान, अशोक कुमार जिला वायस प्रधान तजिदर सिंह सभी पटवारी, रविद्र सिंह घुम्मण, प्रेम कुमार, प्रदीप कुमार, मनदीप कुमार, गौरव, जगदीप कुमार, पूनम सहजपाल, मनजीत कौर, इंद्रप्रीत झल्लर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी