प्रदेश सरकार के खिलाफ पटवारियों का धरना शुक्रवार को भी जारी

पंजाब सरकार के राजस्व विभाग के पटवारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर किया जा रहा संघर्ष शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:35 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:35 PM (IST)
प्रदेश सरकार के खिलाफ पटवारियों का धरना शुक्रवार को भी जारी
प्रदेश सरकार के खिलाफ पटवारियों का धरना शुक्रवार को भी जारी

संवाद सहयोगी, बलाचौर:

पंजाब सरकार के राजस्व विभाग के पटवारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर किया जा रहा संघर्ष शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही। दूसरी ओर, पंजाब सरकार को इस बात की बिल्कुल भी परवाह नहीं है कि उनके राज्य के लोग खुश हैं या दुखी। उक्त विचार प्रस्तुत करते हुए पटवारी मनोहर लाल तहसील अध्यक्ष राजस्व संघ बलाचौर ने कहा कि उनका संगठन अपनी जायज मांगों को पूरा करने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रही है। लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा करने की दिशा में कोई भी काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि पटवारी अतिरिक्त सर्किल के बोझ तले दबे हुए है। जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि जनता के काम को समय पर पूरा करने में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज पंजाब के राजस्व विभाग में यह स्थिति उत्पन्न हो गई है कि 4800 पटवारियों का कार्य मात्र 1900 पटवारियों द्वारा चलाया जा रहा है। इस प्रकार प्रत्येक पटवारी के कंधों पर लगभग दस से बारह गांवों का अतिरिक्त भार डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई परिवारों के पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार हैं, जिसके लिए पटवारियों के इन सभी रिक्त पदों को भरकर उन्हें रोजगार देना फायदेमंद है। प्रदेश सरकार पटवारियों की सभी जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे, अन्यथा संघर्ष और तेज होगा। इस अवसर पर अध्यक्ष मनोहर लाल, सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, रमन कुमार, जसपाल सिंह, सुरजीत कुमार, जसविदर सिंह बिदा, जगन्नाथ, जनकराज, ज्ञान सिंह भानु, गुरबख्श सिंह, राजिदर सिंह, देसराज, सुरिदर सिंह, सोमनाथ, रामनाथ भाटिया, प्यारा राम, मदन लाल, हरबंस सिंह, हरीश चंद्र, हरचरणजीत सिंह, चमन लाल, हरभजन लाल के साथ नंबरदार, चौकीदार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी