21 से अतिरिक्त सर्किलों का काम नहीं देखेंगे पटवारी

जिले के सभी पटवारी व कानूनगो 21 जून से अतिरिक्त सर्किलों का काम नहीं देखेंगे करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 02:55 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:06 PM (IST)
21 से अतिरिक्त सर्किलों का काम नहीं देखेंगे पटवारी
21 से अतिरिक्त सर्किलों का काम नहीं देखेंगे पटवारी

जागरण संवाददाता, नवांशहर: जिले के सभी पटवारी व कानूनगो 21 जून से अतिरिक्त सर्किलों का काम नहीं देखेंगे। यूनियन के जिला प्रधान पलविदर सिंह सूद व उप प्रधान पंजाब दविदर पाल बेगमपुरी ने कहा कि यूनियन पिछले दो माह से मांगों को मनवाने के लिए संघर्ष कर रही है, पर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। इसलिए संघर्ष की रूपरेखा को तबदील किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पुलिस व विजिलेंस विभाग की धक्केशाही के खिलाफ यूनियन ने कई बार संघर्ष किया है, मगर माल विभाग अपने कर्मचारियों की हिफाजत करने में नाकाम साबित रहा है। गृह और न्याय विभाग की जारी हिदायतों की पुलिस व विजिलेंस विभाग की तरफ से कोई परवाह नहीं की जा रही है। इसके रोष स्वरूप पंजाब रेवेन्यू आफिसर एसोसिएशन ने मुकम्मल हड़ताल भी की थी। नेताओं ने कहा कि पंजाब में पटवारियों की कुल 4716 पोस्टें हैं , जिनमें 2721 खाली हैं। शहीद भगत सिंह नगर में 179 में से 149 पोस्टे व कानूनगा के 26 में से 13 पद खाली हैं। पंजाब सरकार एक- एक पटवारी से चार से लेकर 10 लोगों के बराबर काम करवा रही है। इसलिए अब इसके विरोध में 21 जून से अतिरिक्त सर्किलों का काम नहीं देखने का फैसला किया है। इसके बाद भी पंजाब सरकार ने मांगें नहीं मानीं, तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ अशोक कुमार,मदन लाल, परगण सिंह, प्रदीप कुमार, मनदीप कुमार, मनजीत कौर, पूनम सहजपाल, इंद्रजीत कौर, प्रेम कुमार व ओम प्रकाश आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी