कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित : डा. हरपिदर

डा. हरपिदर सिंह और डा. इंदु कटारिया डा. मनदीप विर्दी डा. विजय कुमार की अगुआई में जिला अस्पताल नवंशहर यूपीएचसी दाना मंडी नवांशहर में टीकाकरण के अंतर्गत कई व्यक्तियों ने टीका लगवाया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 10:31 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 10:31 PM (IST)
कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित : डा. हरपिदर
कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित : डा. हरपिदर

जागरण संवाददाता, नवांशहर: डा. हरपिदर सिंह और डा. इंदु कटारिया, डा. मनदीप विर्दी, डा. विजय कुमार की अगुआई में जिला अस्पताल नवंशहर, यूपीएचसी, दाना मंडी नवांशहर में टीकाकरण के अंतर्गत कई व्यक्तियों ने टीका लगवाया है। बाकी बुजुर्गों और फ्रंटलाइन वर्करों को प्रेरित किया।

इस मौके सीनियर मेडिकल अफसर सतविदर सिंह ने कहा कि एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है, वह अपने साथ आधार कार्ड जरूर लाएं, जिससे उनकी उम्र देखी जा सके। कोविड वैक्सीन सखी वन स्टाप सैंटर, •िाला अस्पताल नवांशहर और यूपी एचसी गुरू रविदास मंदिर, दाना मंडीे नवांशहर में लगाई जा रही है।

इस मौके पर नोडल अफसर और बच्चों के माहिर डा. हरपिंदर सिंह और तरसेम लाल ब्लाक एक्सटेंशन एजुकेटर ने लोगों को अपने संदेश में कहा कि कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह के साथ सुरक्षित है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। शहीद भगत सिंह नगर में हैल्थ केयर वर्करों को और बु•ाुर्गों को अब तक काफी टीके लगाए जा चुके हैं और किसी की सेहत पर कोई बुरा प्रभाव देखने को नहीं मिला है।

•िाला अस्पताल नवांशहर में परमजीत सिंह रोडवेज दफ्तर, पति-पत्नी बलविदर कुमार, सुनीता रानी, यूपीएचसी में सर्बजीत सिंह और दाना मंडी नवांशहर में अमरीक सिंह, जतिंदर सिंह की तरफ से कोविड 19 के अंतर्गत टीकाकरण करवाया गया, जिनके साथ और भी 45 साल व 60 साल से ऊपर और फ्रंटलाइन वर्कर मनजीत कौर, अशोक कुमार, अमरजीत सिंह, डा. हरकमल सिंह, नरेश कुमार, सुनीता रानी आदि थे। तरसेम लाल ने बताया कि आज सैल्फी स्टैंड पर अपनी फोटो खींचने के लिए लोगों में बहुत रूचि दिखाई दी गई इस मौके डा. इंदु कटारिया, डा. सोनिया, डा. मनदीप विर्दी, बलविदर कौर, सोनिया, रिम्पी सहोता, मनप्रीत कौर, ज्योति, बलजीत कौर, मनजीत कौर, जसप्रीत कौर स्टाफ राजेश कुमार, अनूप सिंह, गुरदीप कोर, जसप्रीत कौर, रणजीत कौर, सर्बजीत कौर आशा, आदि ने सहयोग दिया गया।

chat bot
आपका साथी