सड़क हादसे में पंचायत सेक्रेटरी की मौत, पत्नी घायल

काठगढ़ क्षेत्र के आसपास लगभग 15 के करीब गांवों में पंचायत सचिव की भूमिका निभा रहे काठगढ़ निवासी गुरमीत सिंह पुत्र सोहन सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:05 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:05 PM (IST)
सड़क हादसे में पंचायत सेक्रेटरी की मौत, पत्नी घायल
सड़क हादसे में पंचायत सेक्रेटरी की मौत, पत्नी घायल

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : काठगढ़ क्षेत्र के आसपास लगभग 15 के करीब गांवों में पंचायत सचिव की भूमिका निभा रहे काठगढ़ निवासी गुरमीत सिंह पुत्र सोहन सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी पत्नी कमलेश रानी गंभीर घायल हो गई। उनकी अंतिम यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। उनकी चिता को अग्नि उनके बेटे सौरभ ने दी।

गुरमीत सिंह (48) पुत्र सोहन सिंह वासी काठगढ़ अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने मामा के लड़के की शादी में भाग लेने जा रहे थे, साथ में उनकी पत्नी कमलेश रानी भी सवार थी। वे कुराली गए थे। जब शादी में भाग लेकर लौटे तो रास्ते में गांव चक्कलां के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी, वह वहां पर गिर गए और घायल हो गए। उन्हें रूपनगर के सरकारी अस्पताल लेकर आए, जहां पर हालत गंभीर होने के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जहां पर उपचाराधीन गुरमीत सिंह ने दम तोड़ दिया, पत्नी की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। रूपनगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर घर वालों को सौंप दिया। उनकी अंतिम यात्रा में डीडीपीओ शहीद भगत सिंह नगर दविदर शर्मा, बीडीपीओ बलाचौर दर्शन सिंह, बीडीपीओ सड़ोआ महिदर पाल, बलविदर सिंह, एसडीओ जुझार सिंह, सुभाष चंद्र सुपरिंटेंडेंट, अनिल कुमार चीफ इंजीनियर, ब्रिजेश कुमार स्टेट अफसर, अशोक कुमार, सोनू गौतम, पवन कुमार, राकेश कुमार, समूह पंचायत सचिव के अलावा पूर्व सरपंच जोगिदर पाल दत्त, मार्केट प्रधान राज कुमार आनंद, ठेकेदार सुरजीत भाटिया, अजीत राम, मदन लाल, हरभजन दास सैशन जज सेवा मुक्त, धर्मपाल चेयरमैन ब्लाक समिति, समिति मेंबर विक्की चौधरी, काबुल चौधरी, सुभाष शर्मा, सुभाष आनंद पूर्व सरपंच, डा. बलदेव सिंह पनेसर, बाल कृष्ण सरपंच, प्रवीन चौधरी, नंबरदार अवतार सिंह बाजवा, कृष्ण कुमार एडवोकेट, बाबू सीता राम, सरपंच रोशनलाल, मास्टर जलसू राम सरपंच, धर्मपाल, चौधरी अजय मंगूपुर, रमेश वाली प्रधान पंजाब आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी