मंडियों में धान की खरीद का आंकड़ा दो लाख मीट्रिक टन पार

जिले में धान की खरीद का आंकड़ा दो लाख मीट्रिक टन पार हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 02:52 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 05:19 PM (IST)
मंडियों में धान की खरीद का आंकड़ा दो लाख मीट्रिक टन पार
मंडियों में धान की खरीद का आंकड़ा दो लाख मीट्रिक टन पार

जागरण संवाददाता, नवांशहर: जिले में धान की खरीद का आंकड़ा दो लाख मीट्रिक टन पार हो गया है। अब तक अलग -अलग खरीद केंद्रों में पहुंचे सभी 214469 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने बताया कि जिले की मंडियों में धान की आमद तेजी के साथ हो रही है। अब तक पनग्रेन ने 78254 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 57782, पससफ ने 57132, पंजाब स्टेट वेयरहाउस निगम ने 15901 व एफसीआइ ने 4285 मीट्रिक टन और व्यापारियों ने 1115 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। किसानों को अब तक 381.35 करोड़ रुपये की अदायगी की गई है, जो कि 48 घंटों के हिसाब के साथ 103 प्रतिशत है। लिफ्टिंग का काम भी तेजी के साथ जारी है और अब तक 171585 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग की जा चुकी है, जोकि 72 घंटों के हिसाब के साथ 99 प्रतिशत बनती है। धान की लिफ्टिंग के मामले में जिला शहीद भगत सिंह नगर प्रदेश के पहले जिले में शामिल है। जिले के सभी खरीद केंद्रों में खरीद के सुचारू प्रबंध किए गए हैं और बढि़या खरीद संबंधी अधिकारियों और खरीद एजेंसियों को जरूरी दिशा -निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह किसी भी परेशानी से बचने के लिए सूखा धान ही मंडियों में लेकर आएं। धान की पराली को आग न लगाई जाए, बल्कि इसको खेत में ही बिजाई करके इसका योग्य प्रबंधन किया जाए। इसके साथ जहां प्रदूषण को रोका सकेगा, वहां जमीन की उपजाऊ शक्ति भी बरकरार रहेगी।

chat bot
आपका साथी