विश्व एड्स दिवस पर करवाए प्रश्नोत्तरी मुकाबले

गांव भंगल खुर्द के सरकारी मिडिल स्कूल में विश्व एड्स दिवस को समर्पित प्रश्नोत्तरी मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 03:03 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 03:37 PM (IST)
विश्व एड्स दिवस पर करवाए प्रश्नोत्तरी मुकाबले
विश्व एड्स दिवस पर करवाए प्रश्नोत्तरी मुकाबले

संवाद सूत्र, नवांशहर: गांव भंगल खुर्द के सरकारी मिडिल स्कूल में विश्व एड्स दिवस को समर्पित प्रश्नोत्तरी मुकाबले करवाए गए। इन मुकाबलों में आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की आठ टीमों ने भाग लिया। इनमें ई ने पहला स्थान, टीम सी ने दूसरा स्थान तथा टीम डी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाली टीमों के विद्यार्थियों को स्कूल प्रमुख परविदर सिंह स्टेट अवार्डी ने सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रश्नोत्तरी मुकाबले में विद्यार्थियों से नीरज कुमार स्टेट अवार्डी ने प्रश्न पूछे गए, जिसमें एड्स बीमारी से संबंधित प्रश्न तथा सामान्य ज्ञान के थे। विद्यार्थियों को एड्स के बारे में परविदर सिंह ने बताया कि एड्स बीमारी एचआइवी विषाणु से फैलती है और इससे मसल में एंठन, जोड़ों में सूजन तथा दर्द और गला सूखता है। इंसान की संक्रमण से लड़ने की क्षमता घट जाती है। इससे बचने के लिए बचाव के उपायों की पालना करनी चाहिए। इसलिए एड्स बीमारी के बारे में जागरूक करने के लिए विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाली टीमों में युवराज, राजेंद्र कांबड़ी, कविता, सुरेश कुमार, गोलू कुमार, रोहित कुमार, सुनीता, सिमरनप्रीत कौर, जसकरण तथा अमरजीत के नाम शामिल थे। इस मौके पर नीरज कुमारी स्टेट अवार्डी, हरजीत कौर, मनजिदर कर, रजनी, ज्योति, जसविदर कौर आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी