पेंटिग में सातवीं कक्षा की छात्रा मोनिका रही प्रथम

भारतीय मानक ब्यूरो की चंडीगढ़ शाखा कार्यालय एक के प्रमुख एसके सहाना के मार्गदर्शन में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहलूर कलां में स्वच्छता एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गईं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 02:04 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 02:53 PM (IST)
पेंटिग में सातवीं कक्षा की छात्रा मोनिका रही प्रथम
पेंटिग में सातवीं कक्षा की छात्रा मोनिका रही प्रथम

संवाद सहयोगी, राहों: भारतीय मानक ब्यूरो की चंडीगढ़ शाखा कार्यालय एक के प्रमुख एसके सहाना के मार्गदर्शन में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहलूर कलां में स्वच्छता एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गईं। प्रिसिपल सुनील बहल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पोस्टर मेकिग व पेंटिग , स्लोगन व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। पोस्टर एवं पेंटिग प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा की मोनिका ने प्रथम, छठी कक्षा के अर्शप्रीत सिंह ने द्वितीय, सातवीं कक्षा के अरमान विरदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन में नौवीं कक्षा की सुप्रभा ने प्रथम, प्रिया राय ने द्वितीय, दसवीं कक्षा की ईशा रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में बारहवीं कक्षा की बलजीत कौर ने प्रथम, ग्यारहवीं कक्षा की जसप्रीत कौर ने द्वितीय, बारहवीं कक्षा की प्रवीन रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त सातवीं कक्षा के आस्था, नवजीत सिंह को पेंटिग प्रतियोगिता में, दसवीं कक्षा की प्रिया गंगर और बलीशा को स्लोगन प्रतियोगिता में तथा ग्यारहवीं कक्षा की नवदीप कौर तथा संदीप कौर को निबंध प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। प्रतियोगिताओं में पहले स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को 2500, दूसरे स्थान पर रहने वालों को 1500, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1000 तथा सभी सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को 500 प्रति पुरस्कार की राशि घोषित की गई। प्रतियोगियों की पुरस्कृत राशि भारतीय मानक ब्यूरो चंडीगढ़ शाखा कार्यालय शीघ्र ही विद्यार्थियों के अकाउंट में ही डालेगी। इस अवसर पर चंडीगढ़ शाखा कार्यालय एक की वरिष्ठ वैज्ञानिक जीके भाटिया ने स्कूल में बच्चों को उपरोक्त विषयों के प्रति जागरूक किया तथा विजेताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस मौके पर अंजू बहल, विकसित कुमार तथा रमन एवं प्रिसिपल डा. सुनील बहल सहित स्कूल का सारा स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी