वेबिनार में श्री गुरु तेग बहादुर के जीवन पर डाला प्रकाश

अमरदीप सिंह शेरगिल मेमोरियल कालेज मुकंदपुर में श्री गुरु तेग बहादुर के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित आनलाइन वेबिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:40 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:40 PM (IST)
वेबिनार में श्री गुरु तेग बहादुर के जीवन पर डाला प्रकाश
वेबिनार में श्री गुरु तेग बहादुर के जीवन पर डाला प्रकाश

जागरण संवाददाता, नवांशहर: अमरदीप सिंह शेरगिल मेमोरियल कालेज मुकंदपुर में श्री गुरु तेग बहादुर के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित आनलाइन वेबिनार करवाया गया। इसमें डा. गुरमीत सिंह इंचार्ज गुरु गोबिद सिंह धर्म अध्ययन विभाग पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, प्रोफेसर डा. अमरजीत सिंह, डायरेक्टर सेंटर आन स्टडी इन श्री गुरु ग्रंथ साहिब गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर और डा. दलजीत सिंह प्रमुख सहित एसोसिएट प्रोफेसर पंजाब हिस्टोरिक स्टडी विभाग ने हिस्सा लिया। डा. दलजीत सिंह ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन के बारे में विस्तार से बताया, †ा डा. गुरमीत सिंह सिद्धू ने श्री गुरु तेग बहादुर के दार्शनिक पक्ष से उनकी शख्सियत के विलक्षण पहलुओं पर रोशनी डाली। डा. अमरजीत सिंह ने गुरु जी के जीवन और विरसों की बात करते हुए मानव को आपसी प्यार, सहयोग और प्रेम भावना का उपदेश दिया। कालेज पि्िरसपल डा. गुरजंट सिंह ने मुख्य वक्तओं का धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रोफेसर डा. अमनदीप बल्ल, प्रोफेसर डा. सुखदेव सिंह सोहल, गुरदास डडवाल यूके, प्रोफेसर तिरलोचन सिंह संघा, प्रोफेसर सुखविदर सिंह टिवाना, प्रिसीपल सतविदर कौर, प्रोफेसर जश्नदीप सिंह, प्रोफेसर जतिदर सिंह, लखवीर सिंह सिद्धू, प्रोफेसर बलविदर कौर, प्रोफेसर सीरत, सुखदीप सिंह खोखर, प्रोफेसर हरदीप कौर, प्रोफेसर प्रवीन कुमार व प्रोफेसर रमनदीप सिंह आदि ने भी इस वेबिनार में भाग लिया। सिविल में दिव्यांग लोगों के बनाए यूडीआइडी कार्ड जागरण संवाददाता, नवांशहर: सिविल सर्जन डा. गुरदीप सिंह कपूर और जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर संतोष विर्दी के दिशा निर्देशों के अंतर्गत सीएमओ डा. मनदीप कमल की अगुआई में सिविल अस्पताल नवांशहर में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए यूडीआइडी कैंप लगाया गया। ब्लाक एकस्टेंशन ए•ाूकटर तरसेम लाल ने बताया कि कैंप में दिव्यांग व्यक्तियों की डाक्टरी जांच कर 13 दिव्यांग व्यक्तियों के यूडीआइडी कार्ड बनाए गए। इस मौके पर डा. परविदर सिंह, डा. सतविदर सिंह, डा. स्वर्णजीत सिंह कलार, डा. नवरीत कौर, डा. अमित कुमार, डा. राजिदर मागो, डा. नवनीत कौर, राजेश कुमार व रेखा भी मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी