रक्तदान कर बचाई जा सकती है किसी की जिंदगी : सुखविदर

डा. बीआर आंबेडकर की जयंती पर पंजाब राज शक्ति निगम लिमिटेड नवांशहर की तरफ से •िाला रेडक्रास सोसायटी के नेतृत्व में ब्लड डोनर्स कौंसिल राहों रोड में रक्तदान कैंप लगाया गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:55 PM (IST)
रक्तदान कर बचाई जा सकती है किसी की जिंदगी : सुखविदर
रक्तदान कर बचाई जा सकती है किसी की जिंदगी : सुखविदर

जागरण संवाददाता, नवांशहर : भारत रत्न डा. बीआर आंबेडकर की जयंती पर पंजाब राज शक्ति निगम लिमिटेड नवांशहर की तरफ से •िाला रेडक्रास सोसायटी के नेतृत्व में ब्लड डोनर्स कौंसिल राहों रोड में रक्तदान कैंप लगाया गया। इस दौरान 21 बार रक्तदान कर चुके सेहत कर्मी सुखविदर पाल ने कहा कि रक्त की एक-एक बूंद कीमती है। रक्त की ये बूंदें किसी को जीवन दान दे सकती हैं। अत: लोगों को रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि रक्तदान से बड़ा दान कुछ और नहीं है।

उन्होंने कहा कि बहुत से लोग सोचते हैं कि खूनदान से इसका सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है या खूनदान के साथ सेहत में विकार पैदा हो जाते हैं, ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है और एक बहम से अधिक कुछ भी नहीं। उन्होंने कहा कि खूनदान के साथ उलट बहुत सारी बीमारियों से राहत भी पाई जा सकती है और खूनदान के साथ सेहत और किसी प्रकार का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि खूनदान उपरांत कुछ घंटों में ही खून की पूर्ति हो जाती है। उन्होंने कहा कि कुछ बहमों, भ्रमों के चलते लोगों की तरफ से खूनदान उत्साहित तौर पर नहीं किया जाता, जिस कारण ब्लड बैंकों में खून की बहुत कमी रहती है और जरूरत पड़ने पर किसी मरीज की जिदगी को बचाना मुश्किल हो जाता है। लोगों की तरफ से अधिक से अधिक खूनदान किया जाना चाहिए। इस मौके डा. दयाल स्वरूप, बूटा सिंह उटाल, सुरिदर पाल, मनजोत, प्रदीप कुमार और मांग गुरप्रशाद सिंह आदि उपस्थित थे। रक्तदान कर डा. आंबेडकर की जयंती मनाई

भारतीय संविधान के निर्माता डा. बीआर आंबेडकर का जन्मदिन डा. बीआर आंबेडकर फाउंडेशन वाल्मीकि मोहल्ला नवांशहर की ओर से केक काटकर मनाया गया। सभी सदस्यों की ओर से सबसे पहले बाबा साहेब की फोटो के आगे फूल मालाएं अर्पित की, उसके बाद केक काटा गया। इस अवसर पर सागर घई ने बताया कि डा. बीआर आंबेडकर ने हमें पढ़ो, जुड़ों व संघर्ष करो की सीख दी थी। बाबा साहिब ने अपनी पूरी जिदगी दबे कुचले लोगों के लिए संघर्ष करने में लगा दी। इस अवसर पर सदस्यों द्वारा रक्तदान कैंप भी लगाया। इस अवसर पर विक्की गिल, चंदन सहोता, विशाल डिमाणा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी