प्रतिबंधित 80 गोलियों के साथ एक गिरफ्तार

थाना राहों पुलिस ने नशे के तौर पर प्रयोग होने वाली 80 गोलियों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:46 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:46 PM (IST)
प्रतिबंधित 80 गोलियों के साथ एक गिरफ्तार
प्रतिबंधित 80 गोलियों के साथ एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता,नवांशहर: थाना राहों पुलिस ने नशे के तौर पर प्रयोग होने वाली 80 गोलियों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एएसआइ कुलवंत सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। गश्त के दौरान जब वे टी प्वाइंट नहर घक्केवाल पर थे, तो सामने से मोटरसाइकिल पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देख कर वह घबरा गए व भागने की कोशिश करने लगे। जब शक के आधार पर उनको रोक कर उनकी तलाशी ली गई, तो दोनों के पास से नशे के तौर पर प्रयोग होने वाली 80 गोलियां बरामद की गई। पुलिस ने आरोपितों राहों को मोहल्ला आरनहाली के रहने वाले बलवीर व विजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 23, 27 और 29 अप्रैल को लगेंगे रोजगार मेले जागरण संवाददाता, नवांशहर: पंजाब सरकार के 'घर-घर रोजगार और कारोबार मिशन' के अंतर्गत जिले की अलग-अलग संस्थाओं में मेगा रोजगार मेले लगाए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने बताया कि इस संबंधी पहला रोजगार मेला 23 अप्रैल को आइटीआइ (लड़के) नवांशहर, दूसरा 27 अप्रैल को रयात बाहरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटस रैलमाजरा (बलाचौर) व तीसरा मेला 29 अप्रैल को केसी ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन नवांशहर में लगेगा। जिला रो•ागार उत्पति, हुनर विकास प्रशिक्षण अफसर रुपिदर कौर ने बताया कि इन रोजगार मेलों में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थी विभाग के पोर्टल पर 22 अपै्रल तक रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं। प्रार्थियों का योग्यता सर्टिफिकेट भी साथ लाना जरूरी है। इस बारे में और ज्यादा जानकारी लेने के लिए प्रार्थी कामकाज वाले दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जिला रो•ागार और कारोबार ब्यूरो नवांशहर में या हेल्पलाइन नंबर 88727-59915 पर संपर्क कर सकते हैं। 23, 27 और 29 अप्रैल को लगेंगे रोजगार मेले जागरण संवाददाता, नवांशहर: पंजाब सरकार के 'घर-घर रोजगार और कारोबार मिशन' के अंतर्गत जिले की अलग-अलग संस्थाओं में मेगा रोजगार मेले लगाए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने बताया कि इस संबंधी पहला रोजगार मेला 23 अप्रैल को आइटीआइ (लड़के) नवांशहर, दूसरा 27 अप्रैल को रयात बाहरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटस रैलमाजरा (बलाचौर) व तीसरा मेला 29 अप्रैल को केसी ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन नवांशहर में लगेगा। जिला रो•ागार उत्पति, हुनर विकास प्रशिक्षण अफसर रुपिदर कौर ने बताया कि इन रोजगार मेलों में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थी विभाग के पोर्टल पर 22 अपै्रल तक रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं। प्रार्थियों का योग्यता सर्टिफिकेट भी साथ लाना जरूरी है। इस बारे में और ज्यादा जानकारी लेने के लिए प्रार्थी कामकाज वाले दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जिला रो•ागार और कारोबार ब्यूरो नवांशहर में या हेल्पलाइन नंबर 88727-59915 पर संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी