48 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार

थाना सिटी बलाचौर पुलिस ने 48 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 10:02 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:02 PM (IST)
48 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार
48 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता,नवांशहर: थाना सिटी बलाचौर पुलिस ने 48 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एचसी राकेश कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान जब वह टी प्वाइंट सियाणा पर थे, तो बलाचौर की ओर से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। उसक हाथ में एक थैला था। पुलिस को दीख कर वो भागने की कोशिश करने लगा। जब शक के आधार पर उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से 48 बोतल शराब बरामद की गई। पुलिस ने जिला होशियारपुर के गांव महितपुर के रहने वाले आरोपित धर्मजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रतिबंधित सात टीकों के साथ एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता,नवांशहर: थाना बहराम पुलिस ने नशे के तौर पर प्रयोग होने वाले सात टीकों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एएसआइ अमरिक सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान जब वह नहर के पास थे, तो सामने से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देख वह घबरा गया व भागने की कोशिश करने लगा। जब शक के आधार पर उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास के नशे के के तौर पर प्रयोग होने वाले सात टीके बरामद किए गए। पुलिस ने गढ़शंकर के गांव मोरावाली के रहने वाले गुरदीप बसरा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बिस्त दोआब नहर में नहाने पर पाबंदी जागरण संवाददाता, नवांशहर: जिला मजिस्ट्रेट डा. शेना अग्रवाल ने लोक हित को मुख्य रखते हुए फौजदारी जाब्ता संहिता 1973 (1974 का एक्ट -2) की धारा 144 के अंतर्गत सतलुज दरिया और बिस्त दोआब नहर में लोगों के नहाने पर पाबंदी लगाई है। जिला मजिस्ट्रेट के अनुसार नहाते समय घटते हादसों के कारण कई परिवारों के अमूल्य जीव मौत की भेंट चढ़ने से रोकने के लिए यह कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश 16 अगस्त 2021 तक लागू रहेंगे।

chat bot
आपका साथी