118 ग्राम चरस जब्त, एक गिरफ्तार

नवांशहर जिले में पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ लगातार जारी है। इसके तहत आए दिन तस्करों की धरपकड़ जारी है। इसी संदर्भ में थाना काठगढ़ पुलिस ने 118 ग्राम चरस जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एएसआइ पवन कुमार ने दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:10 PM (IST)
118 ग्राम चरस जब्त, एक गिरफ्तार
118 ग्राम चरस जब्त, एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नवांशहर

जिले में पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ लगातार जारी है। इसके तहत आए दिन तस्करों की धरपकड़ जारी है। इसी संदर्भ में थाना काठगढ़ पुलिस ने 118 ग्राम चरस जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एएसआइ पवन कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस को गश्त के दौरान गांव चाहलां के मोड़ पर सामने से एक युवक आता दिखा। यह युवक पुलिस को देख कर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान उसने अपने हाथ में पकड़ा लिफाफा फेंक दिया। इस बीच पुलिस ने युवक को पकड़ कर जब लिफाफे की तलाशी ली, तो उसमें से 118 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके आरोप में पुलिस ने गांव चाहलां के युवक कश्मीरी लाल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

------------

48 बोतल शराब जब्त, एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नवांशहर

थाना सदर नवांशहर पुलिस ने 48 बोतल शराब जब्त कर इसके आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एएसआइ कमलजीत ने दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस को गश्त के दौरान गांव सोयता की ओर जाते समय एक स्कूटी पर एक व्यक्ति आता दिखा। यह व्यक्ति पुलिस को देख कर घबरा गया और उसने अपनी स्कूटी को पीछे मोड़ लिया। इस पर पुलिस ने उसे रोक कर जब स्कूटी पर लदे सामान की तलाशी ली, तो उसमें से 48 बोतल शराब बरामद हुई। पुलिस ने उक्त शराब को जब्त कर आरोपित गांव सोयता के रहने वाले मंगत राम को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी