11 दिसंबर को लगेगी नेशनल लोक अदालत: सीजेएम

सीजेएम हरप्रीत कौर ने 11 दिसंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत संबंधी बुधवार को लीड बैंक मैनेजर के साथ मीटिग की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 04:07 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:22 PM (IST)
11 दिसंबर को लगेगी नेशनल लोक अदालत: सीजेएम
11 दिसंबर को लगेगी नेशनल लोक अदालत: सीजेएम

जागरण संवाददाता, नवांशहर: सीजेएम हरप्रीत कौर ने 11 दिसंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत संबंधी बुधवार को लीड बैंक मैनेजर के साथ मीटिग की। इस दौरान उन्होंने बैंक के कर्ज मामलों की वसूली से संबंधित या अन्य बैंकों के साथ संबंधित केस इस नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक लेकर आने के लिए कहा, जिससे कि उनका जल्द और योग्य निपटारा किया जा सके। उन्होंने बताया कि सेशन जज कंवलजीत सिंह बाजवा के नेतृत्व में जिले में अदालती और प्री -लिटीगेटिव पड़ाव पर आए राजीनामा होने योग्य मामलों का आपसी सहमति के साथ निपटारा करने के लिए 11 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी। लोक अदालत में बीमा कंपनी के साथ संबंधित केस, बैंक लोन के साथ संबंधी केस, ट्रैफिक चालान, पानी के बिल केस, क्रिमिनल कंपाउंडेबल केस, चैक बाऊंस से संबंधित केस, मोटर ऐक्सीडेंट दावा ट्रिब्यूनल के साथ संबंधित केस की सुनवाई की जाएगी। लोक अदालत में केस लगाने के लिए यदि कोई परेशानी आती है, तो दफ्तर जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी शहीद भगत सिंह नगर में संपर्क किया जा सकता है। लोक अदालतों के फैसले को दीवानी अदालत की डिग्री की मान्यता प्राप्त है और इसके फैसले के खिलाफ कोई अपील नहीं हो सकती। उन्होंने समूह बैंकों से अपील की कि वह अपने कर्ज वसूली मामलों या अन्य मामले इस लोक अदालत में लगवाकर उनका निपटारा करवा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी