मारपीट के आरोपितों पर कार्रवाई न करने पर कल देंगे ारना: ढेसी

किरती किसान यूनियन कल पुलिस थाना के आगे धरना लगाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 01:53 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 02:53 PM (IST)
मारपीट के आरोपितों पर कार्रवाई न करने पर कल देंगे ारना: ढेसी
मारपीट के आरोपितों पर कार्रवाई न करने पर कल देंगे ारना: ढेसी

जागरण संवाददाता, नवांशहर: किरती किसान यूनियन कल पुलिस थाना के आगे धरना लगाएगी। यूनियन के प्रदेश वित्त सचिव हरमेश सिंह ढेसी और जिला प्रधान सुरिदर सिंह बैंस ने बताया कि बीते दिनों कमलदीप सिंह निवासी गांव मेहितपुर ने कुछ व्यक्तियों को साथ लेकर किसान बलवीर सिंह निवासी उड़ापड़ की बीजी हुई धान की फसल धक्के के साथ काट ली थी। इस संबंधी थाना औड़ की पुलिस को सूचना करने पर पुलिस धान की ट्राली सहित ट्रैक्टर पुलिस पकड़कर थाने ले गई, परंतु आरोपितों के विरुद्ध बिना कोई कार्रवाई किए उन्हें छोड़ दिया। आरोपितों ने रविदर सिंह से मारपीट भी की थी। उससे मारपीट दलजीत सिंह एडवोकेट के उड़ापड़ दफ्तर के आगे की गई, जिसकी फुटेज उसके दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमर में रिकार्ड है। नेताओं ने कहा कि पुलिस इन आरोपितों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रही, जिसके विरोध में कल थाने के आगे धरना दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी