किरती किसान यूनियन ने पुलिस थाना औड़ के आगे दिया धरना

किरती किसान यूनियन ने वीरवार को पुलिस थाना औड़ के आगे धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:01 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 04:01 PM (IST)
किरती किसान यूनियन ने पुलिस थाना औड़ के आगे दिया धरना
किरती किसान यूनियन ने पुलिस थाना औड़ के आगे दिया धरना

जागरण संवाददाता, नवांशहर: किरती किसान यूनियन ने वीरवार को पुलिस थाना औड़ के आगे धरना दिया। धरना बीते दिनों गांव उड़ापड़ के किसान बलवीर सिंह की धान की फसल जबरन काटने और उससे मारपीट करने वाले कथित आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिया गया। धरने के दौरान यूनियन के प्रदेश वित्त सचिव हरमेश सिंह ढेसी और जिला प्रधान सुरिदर सिंह बैंस, प्रदेश कमेटी मेंबर भूपिदर सिंह वड़ैच व दलजीत सिंह एडवोकेट ने कहा कि 21 अक्टूबर को कमलदीप सिंह ने कुछ व्यक्तियों को साथ लेकर किसान बलवीर सिंह की बीजी हुई धान की फसल धक्के से साथ काट ली थी। इस संबंधी थाना औड़ की पुलिस को सूचना करने पर पुलिस धान की ट्राली सहित ट्रैक्टर को थाने ले गई, परंतु पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध बिना कोई कार्रवाई किए उन्हें छोड़ दिया। आरोपितों ने रविदर सिंहनिवासी उड़ापड़ से मारपीट भी की गई। उससे मारपीट की घटना एडवोकेट दलजीत सिंह के दफ्तर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकार्ड है। यूनियन के नेताओं ने कहा कि पुलिस आरोपितों की मदद कर रही है। उन्होंने पुलिस को 10 दिन का अल्टीमेटम देते कहा कि यदि इस दौरान उन्हें इंसाफ न मिला तो किरती किसान यूनियन नवांशहर में पुलिस प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर तरसेम सिंह बैंस, बूटा सिंह महमूदपुर, गुरबख्श कौर संघा, कमलजीत सनावा ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी