डेंगू मच्छर से बचाव के लिए रखें साफ-सफाई

नवांशहर जिले में सेहत विभाग की टीम ने गढ़शंकर रोड में अलग-अलग स्थानों पर डेंगू के लारवा की चेकिग की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 05:57 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 05:57 PM (IST)
डेंगू मच्छर से बचाव के लिए रखें साफ-सफाई
डेंगू मच्छर से बचाव के लिए रखें साफ-सफाई

जेएनएन, नवांशहर : जिले में सेहत विभाग की टीम ने गढ़शंकर रोड में अलग-अलग स्थानों पर डेंगू के लारवा की चेकिग की। इस दौरान टीम के सदस्यों ने लोगो को डेंगू से बचाव के संबंध में जागरूक किया। सेहत विभाग की टीम में शामिल ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर तरसेम लाल ने बताया कि सेहत विभाग की टीम ने कुलाम रोड,हरगोविद नगर, बिजली दफ्तर, बजाज सर्विस स्टेशन और गढशंकर रोड वाइपास के आस-पास जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने संबंधित स्थानों के मालिकों, मेकेनिकों और मुलाजिमों को डेंगू के प्रति जागरूक किया। जांच टीम ने कहा कि लोगों को आज ही से अपने घरों के आसपास, दफ्तरों में सफाई रखने और पानी खड़ा न होने दें। ऐसा करेंगे तो पिछले साल की तरह डेंगू के केस नवांशहर में नहीं मिलेंगे। डेंगू फैलने से रोकने के लिए छोटे पानी के गड्ढों को भर देना चाहिए। इस अवसर पर गुरचरन प्रसाद सिंह, प्रदीप कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज रतन सिंह के साथ उनकी पूरी टीम और लोगो द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया।

फ्राईडे को ड्राई दिवस के रूप में मनाने की सलाह

सेहत विभाग की टीम ने लोगों को फ्राईडे को ड्राई दिवस के रूप में मनाने के लिए भी जागरूक किया गया। इस दिन एक बार कूलर, फ्रिज की पिछली ट्रे,पक्षियों के लिए रखे पानी के गमले,फटे पुराने टायर, बेकार पड़े बर्तन आदि में पानी को सुखाकर रखने के लिए कहा। सेहत विभाग की टीम ने चिकनगुनिया के बचाव, लक्षण और इलाज संबंधी जागरूकता फैलाने के लिए पंफलेट बांटे।

chat bot
आपका साथी