नुक्कड़ नाटक सरकारी स्कूलों में दाखिले का सहारा

नवांशहर शिक्षा मंत्री पंजाब विजयइंदर सिगला के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों में दाखिला मुहिम जोर-शोर से चल रही है। सचिव शिक्षा विभाग कृष्ण कुमार की तरफ से इस मुहिम को और तेज करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह जानकारी डीईओ जगजीत सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि इसके तहत नवांशहर में जिला नुक्कड़ नाटक टीम तैयार की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 11:53 PM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 11:53 PM (IST)
नुक्कड़ नाटक सरकारी स्कूलों में दाखिले का सहारा
नुक्कड़ नाटक सरकारी स्कूलों में दाखिले का सहारा

जागरण संवाददाता, नवांशहर

शिक्षा मंत्री पंजाब विजयइंदर सिगला के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों में दाखिला मुहिम जोर-शोर से चल रही है। सचिव शिक्षा विभाग कृष्ण कुमार की तरफ से इस मुहिम को और तेज करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह जानकारी डीईओ जगजीत सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि इसके तहत नवांशहर में जिला नुक्कड़ नाटक टीम तैयार की गई है। इसके द्वारा विभिन्न गांवों में शिक्षा विभाग की प्राप्ति व दाखिले संबंधी नुक्कड़ नाटक खेले जा चुके हैं।

इस संदर्भ में सचिव स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक टीम के साथ विशेष तौर पर जूम बैठक की गई। उन्होंने टीम इंचार्ज से इस बारे में जानकारी लेने के बाद गांवों में खेले जा रहे नुक्कड़ नाटकों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा विभाग की तरफ से किए जा रहे अलग कामों को आम जनता तक पहुंचाने का सबसे बड़ा साधन है। उन्होंने इस बात की भी टीम को बधाई दी कि टीम की तरफ से इंग्लिश बूस्टर क्लबों की जानकारी जो आम जनता को बच्चों की इंग्लिश वार्तालाप द्वारा दी जा रही है, भी विभाग की प्राप्ति को लोगों के सामने पेश करने का एक सुनहरा मौका है।

टीम की तरफ से पेश किए जा रहे नुक्कड़ नाटकों को आज हर घर-घर तक पहुंचाना सभी का फर्ज है, ताकि विभाग की तरफ से किए जा रहे कामों की आम लोगों को जानकारी हो सके।

इस मौके पर शिक्षा सचिव ने सभी स्कूल प्रिंसिपलों को सुझाव दिया कि वे अपने स्तर पर या इस टीम की मदद लेकर दाखिला मुहिम को तेज करें।

इस बैठक में प्रमोद भारती राज्य प्रवक्ता स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब, गुरदयाल मान इंटरनेट मीडिया को-आर्डिनेटर कम टीम इंचार्ज, शैली जैरथ, बलविदर, बलजिदर कौर, जसवीर कौर, आशु कालिया और गुरजोत कौर सभी टीम सदस्य हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी