कल मोरिंडा में रैली निकालेंगे एनपीएस मुलाजिम

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लगातार संघर्षशील पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी जिला शहीद भगत सिंह नगर के एनपीएस मुलाजिम पांच दिसंबर की मोरिडा पेंशन अधिकार महारैली के लिए दिन-रात एक के संदेश देने में जुट गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 02:47 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 02:47 PM (IST)
कल मोरिंडा में रैली निकालेंगे एनपीएस मुलाजिम
कल मोरिंडा में रैली निकालेंगे एनपीएस मुलाजिम

जागरण संवाददाता, नवांशहर: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लगातार संघर्षशील पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी जिला शहीद भगत सिंह नगर के एनपीएस मुलाजिम पांच दिसंबर की मोरिडा पेंशन अधिकार महारैली के लिए दिन-रात एक के संदेश देने में जुट गए हैं। याद रहे कि पिछले विधानसभा मतदान दौरान सत्ताधारी राजनीतिक पार्टी के नेताओं की तरफ से पुरानी पेंशन बहाल करने के वादे किए गए थे, पर अभी तक कांग्रेस सरकार किए वादों से भागती नजर आ रही है। नेता गुरदयाल मान, जुझार संहूगड़ा, हरप्रीत बंगा, मनजिदर जीत राहों, अजीत गुलपुरी ने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार ने खेती कानून वापस लिए हैं, पंजाब सरकार को भी नौकरीपेशा किसान पुत्रों और 17 साल पहले थोपा गया एनपीएस का काला कानून बिना देरी वापस लेने की पहल करनी चाहिए और नई पेंशन स्कीम को जांच पड़ताल के लिए बनी डीपी समिति अपनी रिपोर्ट जल्दी सार्वजनिक करे। गुरदयाल मान जिला कनवीनर ने बताया कि पंजाब भर से एनपीएस मुलाजिम पांच दिसंबर को मोरिडा पहुंच रहे हैं। इस बार की रैली जहां चन्नी सरकार को वादा याद करवाएगी, वहीं मुख्यमंत्री की तरफ से मसले हल करने की पोल भी खुलेगी। इस रैली की जबरदस्त तैयारियां कर ली गई हैं। हर स्तर पर काम किया जा रहा है, हर मुलाजिम बेसब्री के साथ पांच दिसंबर का इंतजार कर रहा है। इस मौके पर जुझार संहूगड़ा, हरप्रीत बंगा, अशोक पठलावा, युगराज सिंह, मनजिदर जीत राहों, गुरदीश सिंह, मनोहर लाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी