कोरोना नियमों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई : डीएसपी

कोरोना महामारी दिन प्रतिदिन बढतीा रही है परंतु जनता अभी भी अलर्ट नहीं है। सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत गम हो या चाहे खुशी इस मौके पर 20 से ज्यादा लोग किसी भी समागम में जमा नहीं हो सकते।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 02:04 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:52 PM (IST)
कोरोना नियमों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई : डीएसपी
कोरोना नियमों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई : डीएसपी

संवाद सहयोगी, काठगढ़: कोरोना महामारी दिन प्रतिदिन बढतीा रही है, परंतु जनता अभी भी अलर्ट नहीं है। सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत गम हो या चाहे खुशी, इस मौके पर 20 से ज्यादा लोग किसी भी समागम में जमा नहीं हो सकते। यह बातें डीएसपी बलाचौर तिरलोचन सिंह ने पुलिस स्टेशन काठगढ़ में क्षेत्र के सरपंच, पंच, नंबरदार व गणमान्य लोगों की एक बैठक करते हुए कहीं। उनके साथ थाना प्रभारी काठगढ़ भरत मसीह भी मौजद थे। उन्होंने कहा कि जो भी आदेशों की पालना नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सरपंचों को बताया कि महामारी के प्रति जनता को जागरूक करना उनकी वार्ड के हिसाब से बैठक करना सबसे बढि़या ढंग होगा। पंचायतें अगर साथ दें तो इस कोरोना की जंग को हराया जा सकता है। डीएसपी ने कहा कि मास्क का पहनना, हाथ साफ करना तथा दूरी बनाकर रखना बचाव का ढंग हैं। उन्होंने सरपंचों से भी इस बारे में सुझाव मांगे। नथा नंगल के सरपंच रोशन लाल ने सरकारी गाइड लाइन की सभी हिदायतें अपने-अपने गांवों के सार्वजनिक स्थानों पर दीवारों पर लगाने की सलाह दी। डीएसपी के सुझाव को मानते हुए शीघ्र ही सभी पंचायतों को पोस्टर भेजने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी भरत मसीह ने कहा कि चालान काटना कोई इसका हल नहीं है। हमारी मजबूरी समझें, इसलिए यह आदेशों की पालना जनता करे। इस अवसर पर सरपंच काठगढ़ गुरनाम सिंह ने उनका आभार व्यक्त किया और आदेशों की पालना करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी गांवों के सरपंच, पंच व नंबरदार आदि भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी