अवैध अतिक्रमण से सिकुड़ने लगे नवांशहर के बाजार

शहर में अवैध पार्किंग व अवैध रूप से दुकानों के बाहर रखे सामान से दिनभर शहर में जगह-जगह जाम लगा रहता है। राहगीरों का कहना है कि इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 02:34 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 04:04 PM (IST)
अवैध अतिक्रमण से सिकुड़ने लगे नवांशहर के बाजार
अवैध अतिक्रमण से सिकुड़ने लगे नवांशहर के बाजार

मुकंद हरी जुल्का, नवाशहर: शहर में अवैध पार्किंग व अवैध रूप से दुकानों के बाहर रखे सामान से दिनभर शहर में जगह-जगह जाम लगा रहता है। राहगीरों का कहना है कि इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। उच्च अधिकारियों और नेताओं के बयानों से सारे मसले हल हो जाते हैं, लेकिन शहर की हकीकत कुछ और ही बयान करती है। शहर के अंदर तीन-तीन कार पार्किंग की सुविधा होने के बावजूद शहर के बाजारों में तथा मुख्य मार्ग में अवैध रूप से वाहन खड़े किए जा रहे हैं।लोग चंद पैसों को बचाने के लिए गाड़ियों को ऐसे ही पार्क कर निकल जाते हैं। कुछ दुकानदारों ने भी इस तरह अतिक्रमण कर रखा है कि जैसे यह उनकी अपनी जमीन हो। इससे अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। सबसे बुरा हाल शहर के सबसे व्यस्त बाजार कोठी रोड और गीता भवन रोड, मुख्य रोड के सब्जी मंडी के बाहर, नेहरू गेट चौक से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य ब्राच के आसपास रेलवे रोड पर तथा पुरानी कचहरी रोड पर है। नगर कौंसिल आफिस के बाहर तो यह दृश्य और भी संकटपूर्ण हो जाता है। इस स्थान पर तो लोग घटों अपनी गाड़िया पार्क कर इधर-उधर चले जाते हैं, जिससे आए दिन जाम लगा रहता है। मुख्य रोड पर कुछ ऐसे प्वाइंट है, जहा पर पुलिसकर्मी की तैनाती अनिवार्य होनी चाहिए, लेकिन वहां पर कोई भी पुलिस कर्मचारी मौजूद नहीं होता। नगर में मुख्य मार्ग को चौड़ा करने के बाद व बीच में डिवाइडर बनने के बाद भी जाम जैसी स्थिति से छुटकारा नजर नहीं आ रहा। वहीं यहा से गुजरने वाले ग्राहकों व वाहन चालकों के लिए यह एक बड़ी मुसीबत बनती जा रही है। नगर कौंसिल प्रशासन बाजारों में दुकानों के आगे लगे दुकानदारों का अवैध रूप से रखा सामान को उठाने के लिए कोई भी कार्रवाई नहीं करती। कुछ दुकानदारों ने तो हद से ज्यादा ही अतिक्रमण कर रखा है और साथ में राहगीरों से भी झगड़ते होते हैं। कोठी रोड, गीता भवन रोड, रेलवे रोड, आर्य समाज रोड में एक गाड़ी पार्क होने से ही लंबी कतारें लगना शुरू हो जाती हैं। इन सभी बाजारों में पुलिस कर्मचारी न होने के कारण लोग अपनी गाड़िया बिना किसी डर पार्क कर चले जाते हैं। डिवाइडर बनने से और बिगड़े हालात शहर के मुख्य रोड और बाजारों पर रखा अवैध सामान व अवैध पार्किंग खतरे का कारण बन रहा है। जब से मुख्य रोड की सड़क के बीचोंबीच डिवाइडर बना है, तभी से सड़क के दोनों और अवैध रूप से खड़े वाहनों व सामान के कारण यहा से पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है। मुख्य रोड की कई जगह कम होने के कारण कई बार लोग घटना का शिकार भी बन चुके हैं। दूसरा रेहड़ी वालों का जमावड़ा होने से स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। शहर के लोगों का कहना है कि प्रशासन व पुलिस को इस और सख्ती से कदम उठाने होंगे। गाड़ियों को हटाने के लिए पुलिस के पास रिकवरी वैन होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी