बलाचौर की नौ दाना मंडियों में 8104 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई

किसानों द्वारा खून पसीने से तैयार की गेहूं की फसल मंडी में आना शुरू हो गई है। शनिवार को डायरेक्टर फूड पंजाब रवि भगत ने बलाचौर अनाज मंडी का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:02 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:02 PM (IST)
बलाचौर की नौ दाना मंडियों में 8104 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई
बलाचौर की नौ दाना मंडियों में 8104 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई

संवाद सूत्र, बलाचौर : किसानों द्वारा खून पसीने से तैयार की गेहूं की फसल मंडी में आना शुरू हो गई है। शनिवार को डायरेक्टर फूड पंजाब रवि भगत ने बलाचौर अनाज मंडी का दौरा किया। उन्होंने कहा कि इस बार फसल की पेमेंट के लिए किसानों और आढ़तियों के लिए थोड़ी दिक्कत आ रही है, उसे जल्द हल करवा दिया जाएगा। किसानों के खाते में सीधी पेमेंट डाली जा रही है और आज तक ज्यादातर किसानों के खाते में उनके आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और केवाईसी वेरीफाई करके पैसे डाले जा रहे हैं। मार्केट कमेटी के सचिव वरिदर कुमार ने बताया कि बलाचौर इलाके की मंडियों में गेहूं की खरीद सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाया कि किसानों को किसी प्रकार की मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। गाइडलाइन के तहत किसानों को आढ़तियों द्वारा पास दिए जा रहे हैं। बलाचौर और तहसील बलाचौर में आती मंडियों में गेहूं की आमद हो रही है और खरीद एजेंसियों द्वारा खरीद की जा रही है। अभी तक बलाचौर की मंडियों में 8104 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई है और 8104 मीट्रिक गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इस मौके पर डीएफएसओ राकेश भास्कर, डिप्टी डायरेक्टर रजनीश कुमारी, डीएफएसओ जितेन वर्मा, एएफएसओ मनजीत सिंह, डीएमओ सरवन सिंह, डीएम मार्कफेड सचिन गर्ग, मैनेजर परमिदर गुर्जर, इंस्पेक्टर पनग्रेन दविदर, धर्म पाल, मंडी सुपरवाइजर शेखर पाल, नरिदर कुमार टिकू घई, किशोर गुलाटी, संजय पुरी, अंकित छाबड़ा, हरीश छाबड़ा, संजीव कुमार, दुर्गा दास शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी