एनएचएम मुलाजिमों का धरना 22वें दिन भी जारी

सेहत विभाग पंजाब में नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के अधीन काम करते समूह कच्चे सेहत मुलाजिमों ने मंगलवार को जगह-जगह हाईवे जाम किया और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:02 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:39 PM (IST)
एनएचएम मुलाजिमों का धरना 22वें दिन भी जारी
एनएचएम मुलाजिमों का धरना 22वें दिन भी जारी

जागरण संवाददाता, नवांशहर : सेहत विभाग पंजाब में नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के अधीन काम करते समूह कच्चे सेहत मुलाजिमों ने मंगलवार को जगह-जगह हाईवे जाम किया और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। पक्के करने की मांग को लेकर अड़े कच्चे सेहत मुलाजिमों ने मंगलवार को जिले के नवांशहर के चंडीगढ़ रोड पर नारेबाजी की और पक्का करने के लिए मुख्यमंत्री को सब एसडीएम के माध्यम मांगपत्र भी दिया। इस मौके पर गुरप्रसाद सिंह जिला प्रधान और गुरप्रीत सिंह जनरल सचिव एनएचएम मुलाजिम शहीद भगत सिंह नगर ने बताया कि सरकार की तरफ से पक्के करने की मांग न माने जाने पर मुलाजिमों में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन मुलाजिमों को 15 से ज्यादा साल हो गए सरकार द्वारा उनका शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से सेहत विभाग में काम करने वाले और कोरोना काल में लोगों की जान बचाने वाले कोरोना योद्धा हाथों में सम्मान पत्र लेकर पक्के होने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। यदि सरकार ने इन मुलाजिमों को पक्का न किया तो इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। काम बंद करके पक्के तौर पर मुलाजिमों की तरफ से पंजाब स्तर पर समूचे चंडीगढ़ का पक्के तौर पर घेराव किया जाएगा। इस मौके पर अलग-अलग संगठनों के प्रधान और नुमाइंदे जिनमें गुरबख्श कौर संघ, पुनीत कलेर आटो वर्कर यूनियन नवांशहर, उपप्रधान बिल्ला गुज्जर, जसवीर दीप प्रदेश कमेटी नेता जमहूरी अधिकार सभा पंजाब, चरणजीत कौर सीनियर मीत प्रधान सीटू, रूपिदर पाल कौर स्त्री मंच, कमलदीप सिंह, जतिदर संधू, आशा रानी, प्रवीण कौर, मोनिका, सारस आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी