सरकारी स्कूल मेहंदीपुर में 21.70 लाख से नया विज्ञान ब्लाक बनकर तैयार

विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर द्वारा लेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह मेमोरियल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल मेहंदीपुर में 21.70 लाख रुपये की लागत के साथ तैयार हुआ विज्ञान ब्लाक लोकार्पित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 04:43 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 04:43 PM (IST)
सरकारी स्कूल मेहंदीपुर में 21.70 लाख से नया विज्ञान ब्लाक बनकर तैयार
सरकारी स्कूल मेहंदीपुर में 21.70 लाख से नया विज्ञान ब्लाक बनकर तैयार

जागरण संवाददाता, नवांशहर : विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर द्वारा लेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह मेमोरियल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल मेहंदीपुर में 21.70 लाख रुपये की लागत के साथ तैयार हुआ विज्ञान ब्लाक लोकार्पित किया गया। विधायक ने कहाकि पंजाब सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और उच्च स्तरीय शिक्षा मुहैया करवाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है। स्कूल शिक्षा राष्ट्रीय सर्वेक्षण में देशभर में अव्वल आना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के दाखिलों में बढ़ोतरी हुई है। बेहतरीन नतीजों और बुनियादी ढांचे के चलते यह स्कूल प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ रहे हैं। सभी सरकारी स्कूलों की कायाकल्प करके उनको स्मार्ट स्कूलों में तबदील किया जा रहा है। बलाचौर हलके में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं। बल्लोवाल सोखड़ी में बनाया जा रहा आलीशान कृषि डिग्री कालेज और साहिबा में निर्माणाधीन आइटीआइ इस बात की गवाही भरते हैं।

बच्चों को लाभ मिलेगा :डीईओ (स)

जिला शिक्षा अफसर (स) जगजीत सिंह ने कहा कि इस स्कूल में विज्ञान ग्रुप 2018 में शुरू किया गया था। अब यहां पर विज्ञान ब्लाक बनने के साथ विज्ञान के विद्यार्थियों को बड़ा लाभ प्राप्त होगा। चार कमरों वाले इस विज्ञान ब्लाक में तीन क्लास रूम और एक बड़ा हाल तैयार किया गया है। स्कूल के प्रिसिपल सुखजीत सिंह ने मुख्य मेहमान और उपस्थित अन्य शख्सियतों का धन्यवाद किया। इस मौके पर जिला यूथ प्रधान हीरा लाल खेपड़, चेयरमैन ब्लाक समिति धर्मपाल, प्रधान राजिदर सिंह शिदी, रिक्की बजाज और सोढी सिंह, प्रिसिपल आत्मवीर सिंह, प्रिसिपल गुरप्रीत सिंह, लेक्चरर जगमोहन सिंह, लेक्चरर दर्शन सिंह, मास्टर विजय कुमार, मंजुला, सोनिया चौधरी के अलावा समूह स्टाफ मौजूद था।

chat bot
आपका साथी