डेंगू के प्रति लापरवाही पड़ सकती है महंगी

जिले में डेंगू के फैलाव के केस में बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 01:57 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 03:24 PM (IST)
डेंगू के प्रति लापरवाही पड़ सकती है महंगी
डेंगू के प्रति लापरवाही पड़ सकती है महंगी

जयदेव गोगा, नवांशहर: जिले में डेंगू के फैलाव के केस में बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया हुआ है। घर-घर में चेकिग कर डेंगू के निर्देशों की अवहेलना करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। जिन स्थानों पर डेंगू के ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, उन स्थानों पर कमेटियों के सहयोग से फागिग को भी यकीनी बनने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों का मानना है कि प्रशासन की कोशिशों के साथ-साथ जिले के हर नागरिक का भी यह फर्ज बनता है कि वह इस बीमारी से बचाव के लिए सहयोग, सावधानी व सतर्कता से काम ले। छिदरपाल ने कहा कि जिले में डेंगू के डंक से बचने के लिए बचाव के लिए हर नागरिक को अपने स्तर पर पूर्ण सहयोग देने की दरकार है। जिन बस्तियों में गंदगी पसरी है, वहां के निवासियों को अपने आसपास की स्वच्छता का ध्यान खुद देना चाहिए। जहां तक प्रशासन का सहयोग लेने की आवश्यकता है, वहां सामूहिक तौर पर, उसे सही जानकारी मुहैया करवाकर, उसका भी सहयोग लिया जाना चाहिए। तभी डेंगू जैसी इस घातक बीमारी पर अंकुश लगाया जा सकता है। प्रिसिपल सतपाल उम्मट का कहना है कि जिलावासियों के डेंगू के प्रकोप के प्रति लापरवाही महंगी पड़ सकती है। डेंगू से बचाव के लिए हर नागरिक को अपना बनता सहयोग प्रशासन को जरूर देना चाहिए। डा. अश्वनी जोशी कहते हैं कि डाक्टरों के मुताबिक डेंगू बुखार तीन प्रकार का होता है। किसी भी तरह के बुखार का पता लगाने के लिए सरकारी अस्पतालों में टेस्ट की सुविधा मुफ्त मुहैया करवाई जा रही है। जगमोहन खन्ना का कहना है कि लोगों की तरफ से लापरवाही बरतने से डेंगू की बीमारी का फैलाव बढ़ रहा है। जिन स्थानों पर डेंगू के अधिक केस सामने आए, उन स्थानों पर फागिग प्राथमिकता के आधार पर करवाई जानी चाहिए। लोगों को चाहिए कि वह अपने घरों के आसपास पानी न खड़ा होने दें, या खड़े पानी में सप्ताह में एक बार जला काला तेल जरूर डाल दें। सप्ताह में एक बार कूलर को पानी से खाली कर अच्छी तरह सुखाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी