नीम चढ़ा करेला, आलू भी उछला

कुछ दिन स्थिर रहने के बाद सब्जियों की कीमतों में उछाल आया है। जिससे मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों के किचन का बजट गड़बड़ाने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 11:36 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 11:36 PM (IST)
नीम चढ़ा करेला, आलू भी उछला
नीम चढ़ा करेला, आलू भी उछला

मुकन्द हरी जुल्का, नवांशहर

कुछ दिन स्थिर रहने के बाद सब्जियों की कीमतों में उछाल आया है। जिससे मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों के किचन का बजट गड़बड़ाने लगा है। यह हाल तब है जब, पंजाब में अभी बरसात शुरू नहीं हुई। इसके बावजूद सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं।

सब्जी विक्रेता राम तीर्थ के अनुसार अभी शादी विवाह और अन्य फंक्शन ना के बराबर हो रहे हैं। कोरोना के कारण सरकार ने सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा रखा है नहीं तो सब्जियां और महंगी हो सकती थी। राम तीर्थ के अनुसार महंगाई का कारण डीजल का दाम बढ़ने ट्रांस्पोर्ट खर्च बढ़ गया है। जिससे सब्जियां महंगी हो रही हैं। अगर शादी-व्याह जैसे कार्यक्रम होते यह भाव परचून में 20 से 30 प्रतिशत और बढ़ जाते। करेला तो करेला, अब तो लोगों को गोभी, मटर और भिडी का स्वाद भी कड़वा लगने लगा है। और तो और तड़का लगाने वाला टमाटर का भाव तो आसमान को छूने लगा है। इसी तरह सदाबहार आलू के दाम में इजाफा हुआ है। सब्जी विक्रेता के अनुसार जो सब्जी लोकल पैदावार की है जिसमें कद्दू, रामा तोरी, घीया आदि आती है वह तो 20 से 25 रुपये किलो बिक रही हैं। जो सब्जी बाहर से आती है जिसमें मटर, शिमला मिर्च, बैंगन, गोभी, गाजर 50 के इर्द-गिर्द हैं।

-----------------------

ऐसे बढ़ दाम

थोक खुदरा मूल्य प्रतिकिलो

करेला 40 रुपये - 50 से 60 रुपये

भिडी 15 से 20 रुपये - 25 से 30

गोभी 35 रुपये - 45 से 50 ,

मटर 50 रुपये - 60 - 70

निबू 35 रुपये - 50 से 60

लहसुन लहसुन 90 से 95 -- 120 से 130 प्रति किलो

अदरक 100 रुपये -120 से 125 रुपये

टमाटर 40 रुपये - 50 से 60 रुपये आलू 20 से 22 रुपये - 28 रुपये आलू पहाड़ी 35 रुपये - 50 से 65

chat bot
आपका साथी