बंगा के बाजारों से रौनक गायब, दुकानदार परेशान

संवाद सूत्र बंगा कोरोना महामारी के कारण रक्षाबंधन का पर्व फीका रहा। राज्य सरकार ने लॉकडाउन-3 के तहत त्योहार के चलते दुकानें खोलने की छूट दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:08 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:08 PM (IST)
बंगा के बाजारों से रौनक गायब, दुकानदार परेशान
बंगा के बाजारों से रौनक गायब, दुकानदार परेशान

संवाद सूत्र, बंगा

कोरोना महामारी के कारण रक्षाबंधन का पर्व फीका रहा। राज्य सरकार ने लॉकडाउन-3 के तहत त्योहार के चलते दुकानें खोलने की छूट दी। मगर दुकानदारों को इस छूट का फायदा नहीं हुआ। शहर में राखी विक्रेता की लगभग 200 दुकानें सजी। हलवाई एवं मिठाई की लगभग 50 से 70 दुकाने खुली। शहर के दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते बैसाखी, होली, के उत्सवों पर पूरी पाबंदी रही। मजारों तथा जठेरों की पूजा के दिनों में घरेलू कार्यों में मिठाई की बिक्री मात्र 30 प्रतिशत रह गई है। मिठाई विक्रेता धर्मेंद्र बजाज कहते हैं कि बिजनेस मंदा रहा। व्यापार मंडल के अमरजीत गोली का कहना है कि मार्केट मंदी रही। रौनक कम भी रही। दुकानदारों के खर्चे भी पूरे नहीं हो पाए हैं।

chat bot
आपका साथी