कागजी कार्रवाई में उलझे रहे डाक्टर, मरीज की मौत

गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर दिया धरना जागरण संवाददाता, नवाशहर मोता सिंह रोड पर एक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:01 PM (IST)
कागजी कार्रवाई में उलझे रहे डाक्टर, मरीज की मौत
कागजी कार्रवाई में उलझे रहे डाक्टर, मरीज की मौत

गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर दिया धरना

जागरण संवाददाता, नवाशहर

मोता सिंह रोड पर एक निजी अस्पताल में स्कैन करवाने के लिए आए गढ़शकर के गाव लेहरा के रहने वाले व्यक्ति की अचानक तबियत बिगड़ गई। इसके बाद डॅाक्टरों ने वहीं पर उसका उपचार शुरू किया।

इस दौरान उसकी तबियत अधिक खराब हो गई। उसे आइसीयू में ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि आईसीयू में ले जाने के दौरान मरीज के पारिवारिक सदस्यों ने मरीज को अन्य अस्पताल में रैफर करने को कहा था। इस दौरान स्टाफ मरीज को रेफर करने की कागजी करवाई करने लगा और मरीज की आइसीयू में ही मौत हो गई।

इससे खफा होकर पारिवारिक सदस्य भड़क गए। आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने डेडबॉडी गेट के बाहर रख दी, जिस वजह से भड़के पारिवारिक सदस्यों ने अस्पताल के बाहर ही धरना दे दिया। स्थिति तनावपूर्ण होते देख डीएसपी मुख्यत्यार रॉय सहित सिटी पुलिस मौके पर पहुंच गई। देर रात खबर लिखे जाने तक मरीज के परिजन व अन्य लोग अस्पताल के बाहर डटे हुए थे व पुलिस अधिकारी उन्हें समझाने में लगे हुए थे।

chat bot
आपका साथी