बुजुर्गो के अधिकारों के बारे में बताया

पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथारिटी एसएएस नगर और कंवलजीत सिंह बाजवा जिला और सेशन जज -कम -चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी शहीद भगत सिंह नगर के निर्देशों के अंतर्गत वृद्ध आश्रम भरोमजारा में अंतरराष्ट्रीय सीनियर सिटीजन दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 03:14 PM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 03:14 PM (IST)
बुजुर्गो के अधिकारों के बारे में बताया
बुजुर्गो के अधिकारों के बारे में बताया

जागण संवाददाता, नवांशहर : पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथारिटी एसएएस नगर और कंवलजीत सिंह बाजवा जिला और सेशन जज -कम -चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी शहीद भगत सिंह नगर के निर्देशों के अंतर्गत वृद्ध आश्रम भरोमजारा में अंतरराष्ट्रीय सीनियर सिटीजन दिवस मनाया गया। इस मौके पर हरप्रीत कौर चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट -कम -सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने बु•ाुर्गों के साथ बातचीत की और उनको सीनियर सिटिजन एक्ट के बारे में जागरूक करवाया।

उन्होंने बताया कि यदि किसी बु•ाुर्ग ने 29.12.2007 के बाद अपनी संपत्ति किसी को तबादले आदि के दावे के तहत इस शर्त पर दी हो कि वह बु•ाुर्ग की देखभाल करेगा, परन्तु बाद वह व्यक्ति बु•ाुर्ग की देखभाल करने से गुरेज करे तो वह बु•ाुर्ग अपनी संपत्ति 'का मेनटेनेंस एंड वेलफेयर आफ पेरेंट्स एंड सीनियर सिटीजनस एक्ट 2007' के अंतर्गत वापस मांग सकता है। इसके लिए शिकायत मेनटेनेंस ट्रिब्यूनल (एसडीएम दफ्तर) में लगवानी होती है। इस मौके पर बु•ाुर्गों के आधार कार्ड, बुढ़ापा पैंशन और अन्य मुश्किलों को हल करने का भरोसा दिया। इस मौके निर्मल सिंह और सागर पीएलवी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी