नौ महीनों में ही उखड़ी गांव पद्दी मठ वाली से बिजों को जाती नई बनी सड़क

गांव पद्दी मठ वाली से गुज्जरपुर और बिजों को जाती नई बनी सड़क छह महीनों में टूटनी शुरू हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:12 AM (IST)
नौ महीनों में ही उखड़ी गांव पद्दी मठ वाली से बिजों को जाती नई बनी सड़क
नौ महीनों में ही उखड़ी गांव पद्दी मठ वाली से बिजों को जाती नई बनी सड़क

चमन लाल, बंगा : गांव पद्दी मठ वाली से गुज्जरपुर और बिजों को जाती नई बनी सड़क छह महीनों में टूटनी शुरू हो गई। इस सड़क पर नवंबर 2019 में प्रीमिक्स डाल कर नया रूप दिया था। अभी नौ महीनों में ही इस सड़क पर डाली गई प्रीमिक्स में बजरी और तारकोल अलग हो गए हैं। इस सड़क पर उखड़ी प्रीमिक्स से वाहन स्लिप हो रहे हैं और लोग हादसों का शिकार हो रहे है। गांव पद्दी मठ वाली के सरपंच सुरिदर मोहन का आरोप है कि सड़क बनाने वाले ठेकेदार ने घटिया मैटीरियल का प्रयोग कर अपनी जेब गर्म की है। उन्होंने मांग की है सड़क को बनाने वाले ठेकेदार की जांच करके कानूनी करवाई की जाए। गांव की बेईं के पास से सड़क किनारे से सड़क धंस गई है, इससे हादसे होने का भय बना हुआ है।

गांव पद्दी मट्ठ के पूर्व समिति मेंबर सुरेश बस्सी ने कहा कि सड़क की हालत को देखते हुई घटिया मैटीरियल प्रयोग करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सड़क को पास करने वाले अफसर की भी जांच हो, जिसने भी गलती की है उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई करे और सड़क दोबारा बनाया जाए। गांव पद्दी मठ वाली के सरपंच ने सुरिदर मोहन ने कहा कि सड़क को बनाने के बाद सड़क की देख रेख छह वर्ष ठेकेदार द्वारा करनी होती है। यह सड़क तो छह महीने में टूट गई है। इसकी जांच होनी चाहिए. और कार्रवाई होनी चाहिए। इस सड़क को ठेकदार के खर्च पर दोबारा बनाया जाए। गांव बिजों निवासी सुखदेव सिंह कहा कि सड़क को बने अभी छह महीने ही हुए थे और सड़क टूटने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सड़क नई होने से लोग तेज गति से आते हैं और सड़क टूटने से वाहन स्लिप होने से कई लोग घायल हुए हैं। लोगो की मांग है कि सड़क को दोबारा बनाया जाए।

chat bot
आपका साथी