गेहूं खरीद में नवांशहर मंडी सबसे आगे: डीसी

जिले की मंडियों में गेहूं की खरीद का काम तेजी के साथ चल रहा है और अब तक अलग -अलग खरीद एजेंसियों ने 129236 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 02:42 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 09:45 PM (IST)
गेहूं खरीद में नवांशहर मंडी सबसे आगे: डीसी
गेहूं खरीद में नवांशहर मंडी सबसे आगे: डीसी

जागरण संवाददाता, नवांशहर: जिले की मंडियों में गेहूं की खरीद का काम तेजी के साथ चल रहा है और अब तक अलग -अलग खरीद एजेंसियों ने 129236 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने बताया कि खरीद के मामले में नवांशहर, बंगा और राहों मंडियों आगे चल रही हैं। जहां पर क्रमवार 26818 मीट्रिक टन, 18427 व 10712 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। बलाचौर मंडी में 9613 मीट्रिक टन, गरचा में 5379 , मुकंदपुर में 4843 व जाडला में 4525 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। मंडियों में खरीद का काम निर्विघन और सुचारू ढंग के साथ चल रहा है।

उन्होंने बताया कि बुधवार शाम तक खरीद केंद्रों में पहुंची कुल 130504 मीट्रिक टन गेहूं में से अलग -अलग खरीद एजेंसियों ने 129236 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। इसमें पनग्रेन ने 35403 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 31275 , पनसप ने 28592, पंजाब स्टेट वेयरहाऊस निगम ने 18425 व एफसीआइ ने 15541 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि खरीद केंद्रों में खरीद की गई गेहूं की जिले के किसानों को 103.09 करोड़ रुपये की आनलाइन अदायगी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मंडियों में खरीद की गई गेहूं की लिफ्टिंग साथ के साथ यकीनी बनाने के लिए संबंधित एजेंसियों को दिशा -निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह मंडियों में सूखी गेहूं ही लेकर आएं, जिससे फसल को मौके पर ही खरीदकर उनकी पेमेंट की जा सके।

chat bot
आपका साथी