एनएएस के लिए अध्यापकों को दिया जा रहा विशेष प्रशिक्षण

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर करवाए जा रहे नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा की तैयारी संबंधी समूह ब्लाक अध्यापकों की दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सरकारी स्मार्ट स्कूल गढ़शंकर रोड नवाशहर में जिला शिक्षा अफसर एलीमेंट्री जगदीप सिंह दयोल के नेतृत्व में करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:10 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:10 PM (IST)
एनएएस के लिए अध्यापकों को दिया जा रहा विशेष प्रशिक्षण
एनएएस के लिए अध्यापकों को दिया जा रहा विशेष प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, नवांशहर:

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर करवाए जा रहे नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा की तैयारी संबंधी समूह ब्लाक अध्यापकों की दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सरकारी स्मार्ट स्कूल गढ़शंकर रोड नवाशहर में जिला शिक्षा अफसर एलीमेंट्री जगदीप सिंह दयोल के नेतृत्व में करवाई गई। इस मौके पर उप जिला शिक्षा अफसर छोटू राम ने कहा कि बच्चे बहुत ही नरम और साफ दिल होते हैं। वे कोमल कलियों की तरह होते हैं, जिन्हें अध्यापकों को अपनी मेहनत से पालना होता है। अध्यापकों का दिया गया ज्ञान बच्चों के जीवन में सदैव स्थायी होता है। इसलिए अध्यापकों को बच्चों का मार्गदर्शक कहा जाता है। इस मौके पर सतनाम सिंह जिला को-आर्डीनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब और गुरदयाल सिंह जिला मीडिया को-आर्डीनेटर ने कहा कि पंजाब ने पूरे भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। पंजाब ने राष्ट्रीय सर्वेक्षण में पहला स्थान प्राप्त किया जो अध्यापक वर्ग के लिए बहुत ही फº की बात है। इसे बरकरार रखने के लिए हमें नवंबर महीने में होने जा रहे नेशनल अचीमैंट सर्वे में बच्चों की शतप्रतिशत भागीदारी पूरी तैयारी के साथ करवानी होगी। जिसके लिए हमें आज से ही बच्चों और उनके माता-पिता को प्रेरित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से चलाए जा रहे लाइब्रेरी लंगर के साथ बच्चों को जोड़कर इस मुकाबले के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने समूह स्कूल सेंटर हैड टीचर्स को भी हिदायत देते हुए कहा कि वे विभाग की ओर से भेजी जा रही सीखने योग्य सामग्री का अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए योजनाबंदी करें। उन्होंने समूह अधिकारियों को दर्पण एप का प्रयोग यकीनी बनाने की सलाह दी। इस मौके पर सुरिदर कौर सेंटर हैड टीचर, सपना बस्सी और पवनदीप दोनों रिसोर्सपर्सन, रोमन कुमार, बलवान चंद, सत्तपाल, बलविदर कौर, मनजीत कौर, शालू कालिया आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी