बोले सो निहाल... के जयकारों से गूंजा राहों

श्री गुरु गोविद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में राहों में विशाल नगर कीर्तन सजाया गया संवाद सहयोगी राहों श्री गुरु गोविद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में राहों में वि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 10:44 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 10:44 PM (IST)
बोले सो निहाल... के जयकारों से गूंजा राहों
बोले सो निहाल... के जयकारों से गूंजा राहों

संवाद सहयोगी, राहों

श्री गुरु गोविद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में राहों में विशाल नगर कीर्तन सजाया गया। मंगलवार दोपहर 12 बजे गुरुद्वारा सिंह सभा घाटी तेलिया से प्रधान प्रीतम सिंह, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह, निर्माण सिंह व सचिव हरभजन सिंह की देखरेख में पांच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन निकाला गया। इस दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप को फूलों से सजी पालकी में सुशोभित किया गया। भाई बलवीर सिंह तथा प्रबंधक कमेटी की ओर से अरदास करने के उपरांत बोले सो निहाल के जयकारों से नगर कीर्तन शुरू किया गया। जोकि गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर मोहल्ला जगोतेयां से होते हुए मोहल्ला खोसला, मोहल्ला घाटी घुम्हारा, पुरानी सिविल डिस्पेंसरी, बस स्टैंड, फिल्लौर रोड, मोहल्ला रोतां, मोहल्ला दुग्गलां, जैन स्ट्रीट, जागरण चौंक, सब्जी मंडी रोड, मोहल्ला पहाड़ सिंह, साईं मंदिर, पुराना बाजार, डाकखाना रोड, दिल्ली गेट, मोहल्ला सर्राफां, मोहल्ला राजपूतां, मकबरा, मोहल्ला कुरालां, मोहल्ला आरनहाली, बस स्टैंड, टेलीफोन एक्सचेंज, से होते हुए मोहल्ला जगोतेयां से होते हुए गुरुद्वारा साहिब में आकर संपन्न हुआ। इस दौरान भाई सुखा सिंह, भाई मेहताब सिंह के कविश्री जत्थे ने कथा कीर्तन करके संगत को निहाल किया। नगर कीर्तन के स्वागत के लिए शहर में जगह-जगह स्वागती गेट बनाए गए थे तथा नगर कीर्तन में शामिल संगत के लिए चाय पकौड़े, बदाना, भुजिया, सेब, संतरे, फलों, लड्डू व दूध के लंगर लगाए गए। इस अवसर पर प्रधान प्रीतम सिंह, सचिव हरभजन सिंह, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह, निर्माण सिंह, जत्थेदार त्रलोचन सिंह, मास्टर दिलबाग सिंह, परमिदर सिंह, प्रकाश सिंह अटवाल, परमजीत सिंह छीना, सुखविदर सिंह छीना, विक्की तूर, सुखिदर सिंह तूर, परमिदर सिंह पम्मा, चढ़त सिंह राठौर, खड़क सिंह राठौर, गगनदीप सिंह राठौर, मेजर सिंह राठौर, ओंकार सिंह राठौर, सुखदेव सिंह मान, बालक अमरजीत सिंह पाहवा, बलदेव भागी, कुलवीर सिंह कुल्ला, कश्मीर सिंह, रणधीर सिंह, अमरजीत सिंह पाबला राजू, नरेश सिंह भुल्लर, गुरजीत सिंह, गुरदयाल सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, सन्नी मान, लक्की पाबला, चन्नी पाबला आदि उपस्थित थे। -- बाक्स के लिए

आज डाले जाएंगे अखंड पाठ के भोग

श्री गुरु गोविद सिंह जी के प्रकाश उत्सव को समर्पित समारोह के दौरान मंगलवार को विशाल नगर कीर्तन सजाया गया। 20 जनवरी को श्री अखंड पाठ साहिब जी के पाठ के भोग डाले जाएंगे। इस दौरान कीर्तनी तथा ढाडी जत्थे गुरु जी की महिमा का गुणगान करेंगे। इस दौरान गुरु का लंगर अटूट बताया जाएगा।

श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित महान संकल्प समागम कल

नवांशहर:गुरु नानक मिशन अस्पताल ढाहां कलेरां में श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित महान संकल्प समागम 21 जनवरी को श्रद्धा भावना के साथ करवाया जा रहा है। गुरु जी के प्रकाश पर्व की खुशी में आंखों के विभाग की ओपीडी सेवा मुफ्त की जा रही है। ट्रस्ट के प्रधान हरदेव सिंह काहमा ने बताया कि अस्पताल ढाहां कलेरां में आंखों के विभाग की ओपीडी सेवा मुफ्त की जाएगी। इस मौके पर आंखों के जरूरतमंद मरीजों के सफेद मोतिया के आपरेशन मुफ्त किए जाएंगे। मरीजों को दवाइयां मुफ्त दी जाएंगी और मुप्त चेकअप किया जाएगा। इस मौके पर मलकीयत सिंह बाहड़ोवाल सीनियर मीत प्रधान, कुलविदर सिंह ढाहां सचिव, अमरजीत सिंह कलेरां चेयरमैन फाइनांस, जगजीत सिंह सोढी मेंबर और डा. रविद्र खजूरिया मेडिकल सुपरिटेंडेंट भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी