कूड़े के ढेरों से बंगा नहीं रहा चंगा

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते शहर के कोने कोने में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 02:24 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 03:55 PM (IST)
कूड़े के ढेरों से बंगा नहीं रहा चंगा
कूड़े के ढेरों से बंगा नहीं रहा चंगा

संवाद सूत्र, बंगा: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते शहर के कोने कोने में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। शहर के 15 वार्डं के विभिन्न मोहल्लों का कोई ऐसा कोना व गली नहीं है, जहां पर कूड़े कचरे का ढेर न लगे हों । गंदगी के ढेरों से अब बीते दिनों हुई बारिश के कारण बदबू भी उठने लगी है। शहर से रोजाना लगभग 50 टन कूड़ा निकलता है, तो अंदाजा लगा लगाया जा सकता है कि 37 दिनों में शहर में कितना कूड़ा जमा हो गया होगा। जिन लोगों के घर कूड़ा डंप के आसपास या सामने हैं, उनको बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । शहर के लोगों में मास्टर रामा,रमेश अटारी, सुरजीतलाल चुग ,पूर्व नगर कौंसिल प्रधान परमजीत सिंहराय ,अरुण, ,राजेश धूप्पड़ ,तरलोक सिंह व प्रदीप शर्मा ने कहा कि शहर के लोग सफाई कर्मचारियों की हड़ताल व मांगों का समर्थन तो करते हैं मगर कूड़ा उठाने की मांग भी करते हैं। लोग सरकार से सख्त नाराज हैं। उधर पिछले कई दिनों से कई राजनीतिक दल तथा समाजसेवी संस्थाओं ने सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन किया है तथा पंजाब की कैप्टन अमरिदर सिंह सरकार से मांग की है कि वह सफाई कर्मचारियों की जरूरी मांगों को तत्काल मानकर शहरों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाएं । सफाई कर्मचारी नेताओं ने कहा कि विगत दिनों चंडीगढ़ में हुई बैठक के दौरान 17 में से एक मांग को सरकार ने मान लिया है, मगर सरकार ने अभी तक मानी हुई मांगों की नोटिफिकेशन जारी नहीं की। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार मान मांगी मानी हुई मांगों का हल नहीं करतीं, हड़ताल जारी रहेगी । बैठक में भी समाधान नहीं इस बारे में बूटा राम अटवाल प्रधान म्यूनिसिपल सफाई मजदूर यूनियन बंगा ने कहा कि विगत दिनों सफाई मजदूर यूनियन की मुख्यमंत्री व स्थानिक सरकार मंत्री ब्रह्म महिद्रा तथा अन्य के साथ सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर बैठक हुई थी । बैठक में 120 सफाई यूनियन के चुनिदा प्रतिनिधि शामिल थे । इसमें पंजाब सरकार ने सफाई मजदूर यूनियन के कच्चे मुलाजिमों को रेगुलर करने की मांग को पूरा करने की बाम कही थी, पर अभी तक इसकी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी