बसपा व अकाली दल के वर्करों ने डीएसपी को ज्ञापन सौंपा

बंगा में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता पंजाब महासचिव प्रवीण बंगा के नेतृत्व में फगवाड़ा रोड पर इकट्ठे हुए। यहां से थाना सिटी बंगा तक मार्च के रूप में निकले। पुलिस थाना सिटी में स्थित डीएसपी बंगा जीपी सिंह के कार्यालय में पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 10:54 PM (IST)
बसपा व अकाली दल के वर्करों ने डीएसपी को ज्ञापन सौंपा
बसपा व अकाली दल के वर्करों ने डीएसपी को ज्ञापन सौंपा

संवाद सूत्र, बंगा : बंगा में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता पंजाब महासचिव प्रवीण बंगा के नेतृत्व में फगवाड़ा रोड पर इकट्ठे हुए। यहां से थाना सिटी बंगा तक मार्च के रूप में निकले। पुलिस थाना सिटी में स्थित डीएसपी बंगा जीपी सिंह के कार्यालय में पहुंचे। डीएसपी कार्यालय में बंगा के विधायक व अकाली नेता डा. सुखविदर कुमार ने बसपा के लोगों का साथ दिया। बसपा पंजाब के महासचिव प्रवीण बंगा तथा बंगा के विधायक डा. सुखविदर कुमार सुखी ने बताया कि पंजाब के 117 विधानसभा हलके के थाना प्रभारियों को पार्टी हाईकमान के आदेश पर सांसद रवनीत सिंह बिट्टू तथा केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के खिलाफ मामला दर्ज करने का ज्ञापन सौंपा गया है। बसपा ने उक्त नेताओं पर मामला दर्ज करवाने की मांग की है। क्योंकि पिछले दिनों अकाली दल तथा बहुजन समाज पार्टी के गठजोड़ पर उक्त नेताओं ने गलत शब्दावली का इस्तेमाल करके पार्टी नेताओं को ठेस पहुंचाई है। उधर, डीएसपी बंगा जीपी सिंह ने बताया कि ज्ञापन मिल गया है। इस मौके पर जिला कोअर्डिनेटर बहुजन समाज पार्टी नीलम सैजल, जिला संयोजक विजय, प्रदीप खमाचों के अलावा अकाली दल से जुड़े नेताओं में अकाली दल के जिला प्रधान बुध सिंह बुलाकीपुर, कुलविदर सिंह लाडी, जसविदर सिंह मान, राकेश कुमार शर्मा, रमन कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी