सांसद मनीष तिवारी ने सिविल अस्पताल में आइसीयू का किया लोकार्पण

नवांशहर निवासियों की लंबे समय से चल रही मांग को पूरा करते हुए सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी की ओर से जिला अस्पताल नवांशहर में आइसीयू का लोकार्पण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:10 AM (IST)
सांसद मनीष तिवारी ने सिविल अस्पताल में आइसीयू का किया लोकार्पण
सांसद मनीष तिवारी ने सिविल अस्पताल में आइसीयू का किया लोकार्पण

जागरण संवाददाता, नवांशहर : नवांशहर निवासियों की लंबे समय से चल रही मांग को पूरा करते हुए सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी की ओर से जिला अस्पताल नवांशहर में आइसीयू का लोकार्पण किया गया। उनके साथ विधायक नवांशहर अंगद सिंह, विधायक बलाचौर चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर जिला योजना कमेटी के चेयरमैन सतवीर सिंह पल्लीझिक्की, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल और एसएसपी अलका मीना आदि मौजूद थे।

आइसीयू लोगों को समर्पित करते हुए सांसद तिवारी ने कहा कि नवांशहर में काफी समय से आइसीयू की कमी पेश आ रही थी, जिसे पूरा कर दिया गया है। यह सुविधा मिलने से अब गंभीर हालत में जिले के गंभीर मरीजों को अन्य जिलों में रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आइसीयू में वेंटीलेटर, पाइप पैप मशीन, हाईफ्लोर नोजल आक्सीजन मशीन इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है। इस दौरान उन्होंने एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को भी झंडी दिखाई गई।

डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने बताया कि सांसद मनीष तिवारी द्वारा अपने सांसद कोटे से सिविल अस्पताल नवांशहर को 25 लाख रुपये के फंड से मेडिकल उपकरण मुहैया करवाए गए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से जिला वासियों को यह सुविधा मुहैया करवाने के लिए उनका धन्यवाद किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जनरल आदित्य उप्पल, एसडीएम नवांशहर जगदीश सिंह जोहल, मार्केट कमेटी के चेयरमैन चमन सिंह भान माजरा, तहसीलदार कुलवंत सिंह, डीआईओ डा. दविदर ढांढा, एसएमओ डा. हरविंदर सिंह, जोगिदर सिंह बगोरा, बलबीर सिंह बरनाला, सुरेंद्र सिंह राणा, डा. कमलजीत लाल, डा. सरताज सिंह, रमन उम्मट, प्रवीण भाटिया, जोगिदर सिंह शोकर, बोबी तनेजा, राकेश कुमार हैप्पी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी