सांसद मनीष तिवारी व विधायक अंगद सिंह ने बांटे 79.90 लाख रुपये के कर्ज माफी चेक

सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी और विधायक अंगद सिंह ने पंजाब सरकार की तरफ से भूमि रहित किसानों और खेत मजदूरों को सहकारी सभाओं संबंधी राहत देने की सुविधा के तहत हलका नवांशहर की भारटा कलां सोसायटी के 448 लाभार्थियों को 79 लाख 90 हजार 179 रुपये के चेक वितरित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 10:42 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 10:42 PM (IST)
सांसद मनीष तिवारी व विधायक अंगद सिंह ने बांटे 79.90 लाख रुपये के कर्ज माफी चेक
सांसद मनीष तिवारी व विधायक अंगद सिंह ने बांटे 79.90 लाख रुपये के कर्ज माफी चेक

जागरण संवाददाता, नवांशहर : श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी और विधायक अंगद सिंह ने पंजाब सरकार की तरफ से भूमि रहित किसानों और खेत मजदूरों को सहकारी सभाओं संबंधी राहत देने की सुविधा के तहत हलका नवांशहर की भारटा कलां सोसायटी के 448 लाभार्थियों को 79 लाख 90 हजार 179 रुपये के चेक वितरित किए गए। इनमें सोसायटी के साथ संबंधित छह गांवों के लाभार्थी शामिल थे, जिसके तहत गांव गड़ी भारटी के 61 लाभार्थियों को 1003929 रुपये, भारटा कलां के 176 लाभार्थियों को 3182046 रुपये, दरियापुर के 88 लाभार्थियों को 1450193 रुपये, मिर्जापुर के 17 लाभार्थियों को 384751 रुपये, इब्राहीमपुर के 10 लाभार्थियों को 159681 रुपये और काहलों के 96 लाभार्थियों को 1809579 रुपये रुपये के चैक प्राप्त हुए। इस मौके उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से किसानों को कर्ज से राहत देने के साथ-साथ प्रदेश के करीब 2.85 लाख भूमि रहित किसानों और खेत म•ादूरों को 520 करोड़ रुपये की कर्ज से राहत दी गई है, जिसके साथ इस वर्ग की जिदगी बेहतर बनेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों की भलाई के लिए वचनबद्ध है और उनके हर दुख -सुख में कंधे से कंधा जोड़ कर खड़ी है। इस मौके पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन डा. कमलजीत लाल, सचिव सुरिदरसिंह और कर्मवीर सिंह, मीत प्रधान सतनाम सिंह, सरपंच महिद्र पाल, सरपंच ज्योति रानी, सरपंच भागना राम, सरपंच बलकरण सिंह, पूर्व सरपंच पवन कुमार, हुसन लाल और बिदर पाल, पंच विकर सिंह, बलजीत कौर, महिदर कौर, मनदीप कौर, राम लुभाया, पवन कुमार, जसवंत सिंह, विद्या, मनजीत सिंह, राम प्रवेश, केवल सिंह, भजन कौर, करनैल सिंह, संतोख सिंह, गुरविदर सिंह, जसवीर सिंह, सोमनाथ, सोमराम, प्रेम सिंह, हरी प्रकाश, रामजी दास, बलवंत राम, महिद्र राम, सोनू, पूर्व समिति मैंबर बालिशन, चरणजीत सिंह, नरिदर पाल सिंह, पूर्व सरपंच तरसेम लाल, सोसायटी मैंबर कुंदन सिंह, कुलवंत सिंह, सुखा राम, सोसायटी मैंबर राम पाल, महिदर सिंह, रछपाल सिंह, अरविदर कौर, सतनाम सिंह, चरण कौर, नंबरदार बुद्ध राम, नंबरदार बलवीर सिंह, जसकरण सिंह काहलों, बावा सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी