बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत, आठ माह में 73 हादसे

नवांशहर वाहन चालकों द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाही सड़कों पर जान पर भारी पड़ रही है। मुकंदपुर रोड पर सोमवार सुबह लगभग नौ बजे अप्परा टी प्वाइंट के पास बस व मोटरसाइकिल की टक्कर में टक्कर हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी बेटी घायल है। वहीं हादसे के चालक बस छोड़कर फरार हो गया। इस बारे में पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह जानकारी एसएचओ गुरमुख सिंह ने दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 10:00 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 07:02 AM (IST)
बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत, आठ माह में 73 हादसे
बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत, आठ माह में 73 हादसे

जागरण संवाददाता, नवांशहर

वाहन चालकों द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाही सड़कों पर जान पर भारी पड़ रही है। मुकंदपुर रोड पर सोमवार सुबह लगभग नौ बजे अप्परा टी प्वाइंट के पास बस व मोटरसाइकिल की टक्कर में टक्कर हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी घायल है। वहीं हादसे के चालक बस छोड़कर फरार हो गया। इस बारे में पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह जानकारी एसएचओ गुरमुख सिंह ने दी है।

उन्होंने बताया कि एक निजी कंपनी की बस अप्परा से बंगा की ओर जा रही थी। इस दौरान गांव रायपुर डब्बा का रहने वाला शविदर सिंह मोटरसाइकिल पर अपनी बेटी अमनदीप कौर के साथ मुकंदुपर की ओर से आ रहा था। इस दौरान उक्त मोटरसाइकिल की अप्परा टी प्वाइंट पर बस से टक्कर हो गई। इसके बाद मौके से बस चालक बस को छोड़कर भाग गया। मोटरसाइकिल सवार शविदर सिंह व अमनदीप कौर को स्थारीय लोग ढाहां कलेरां के अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने जसविदर सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि अमनदीप कौर उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि बस को कब्जे में लेकर बस चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

--------------

आठ माह में हुए 73 विभिन्न सड़क हादसों में 90 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस दौरान 54 लोग घायल हुए हैं। इनमें से कई विकलांग तक हो चुके हैं। ज्यादातर हादसे ओवर स्पीड व सड़क क्रासिग के दौरान होते हैं।

-----------

दुर्घटनाओं का आंकड़ा

महीना हादसे मौत घायल

जुलाई 7 7 5

अगस्त 3 5 1

सितंबर 8 12 7

अक्तूबर 17 21 9

नवंबर 13 17 9

दिसंबर 11 17 8

जनवरी 7 5 9

फरवरी 7 6 6

------------

गत दस दिनों में हुए सड़क हादसे

केस 1 : घनी धुंध बनी जानलेवा

13 फरवरी की रात को लगभग 10 बजे घनी धुंध में रास्ता न दिखाई देने से एक युवक की दुकान की दीवार से मोटरसाइकिल टकरा जाने के कारण मौत हो गई। गांव नागरा से मटर फैक्ट्री में काम कर वापस घर आते समय अजय कुमार पुत्र मदन लाल वासी पूनिया की साहलों टी-प्वाइंट पर घने कोहरे में रास्ता न दिखाई देने से मोटरसाइकिल दीवार से टकरा गई थी।

------------

केस 2 18 फरवरी : मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन घायल

नेशनल हाईवे के साथ कंडी खोज केंद्र को जाने वाली सड़क पर किला काठगढ़ के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर होने पर स्कूली छात्रा सहित तीन लोगों के गंभीर चोटें आई। इनमें से मेजर सिंह पुत्र वीरू राम वासी चाहल थाना काठगढ़ जो मैकेनिक का काम करता है, वह दोपहर बाद अपनी बेटी को स्कूल की छुट्टी के बाद वापस गांव चाहल अपने घर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान एक नौजवान भी मोटरसाइकिल पर पीछे से आ रहा था। जिसने किला काठगढ़ के पास आगे जा रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी। इसके कारण तीनों गंभीर रूप से घायल हुए थे।

-------------

केस 3 : 19 फरवरी : कार की टक्कर से स्कूटर सवार घाल

गांव सोढियां के रहने वाले परमजीत ने बताया कि वह अपने स्कूटर से गांव बकापुर के पास जा रहे थे, तो पीछे से आ रही कार ने उसके स्कूटर में टक्कर मार दी। जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने जांच के बाद कार चालक गांव मीरपुर जट्टां के रहने वाले इंद्रजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी