केसी पब्लिक स्कूल में मदर्स डे पर विद्यार्थियों ने बनाए कार्ड तथा मां के सम्मान में सुनाई कविताएं

करियाम रोड पर स्थित केसी पब्लिक स्कूल में कैंपस डायरेक्टर प्रो. के. गणेशन की देखरेख में मदर्स डे को समर्पित करीब 150 विद्यार्थियों ने कार्ड बनाए तथा कविताएं सुनाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:53 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:53 PM (IST)
केसी पब्लिक स्कूल में मदर्स डे पर विद्यार्थियों ने बनाए कार्ड तथा मां के सम्मान में सुनाई कविताएं
केसी पब्लिक स्कूल में मदर्स डे पर विद्यार्थियों ने बनाए कार्ड तथा मां के सम्मान में सुनाई कविताएं

जागरण संवाददाता, नवांशहर

करियाम रोड पर स्थित केसी पब्लिक स्कूल में कैंपस डायरेक्टर प्रो. के. गणेशन की देखरेख में मदर्स डे को समर्पित करीब 150 विद्यार्थियों ने कार्ड बनाए तथा कविताएं सुनाई। स्कूल की डे बोर्डिग डीन रुचिका वर्मा ने बताया कि बच्चों ने एक से एक सुंदर कार्ड, केक वाला कार्ड, मां की फोटो रख कर कार्ड बनाए। विद्यार्थियों ने कार्ड पर मां के सम्मान में अनमोल शबद लिखे तो कविताएं भी आनलाइन सुनाई है, बच्चों ने हैप्पी मदर डे, दुनिया की सबसे सुंदर औरत मेरी मां, यू आर द बेस्ट, माई मॉम इज मई लाइफ लाइन, मां खुशी भी बड़ी वजह हो तुम, भगवान सभी जगह नहीं हो सकते इसलिए उसने मां बनाई, मां ईश्वर का भेजा फरिश्ता, मां जिससे सारा प्रेम आरंभ और अंत होता है इत्यादि लिख कर मां प्रति अपनी संवेदनाएं व भावनाएं प्रकट की। स्कूल मैनेजर आशु शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों ने मां प्रति प्रेम, आदर व विश्वास करना सीखा है। उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध लेखक सोफिया लोरेन ने लिखा है कि एक मां को हमेशा दो बार सोचना पड़ता है एक बार अपने लिए तो दूसरी बार अपने बच्चें के लिए। जिस प्रकार से बच्चो को मां पालती है, उसी तरह मां का भी बच्चों को हर आयु में ध्यान रखना नैतिक फर्ज है। मौके पर एक्टिविटी कोआर्डीनेटर संदीप वालिया, आशु शर्मा, हेड मिस्ट्रेस तरुणा बजाज, जसकरण कौर, राजवीर कौर व अन्य स्कूल स्टाफ ने भी इस कार्यक्रम में अपना योगदान किया।

chat bot
आपका साथी