रेलवे रोड रेडक्रास नशा मुक्ति केंद्र में करवाया मासिक जाप

स्थानीय रेलवे रोड स्थित रेडक्रास नशा मुक्ति केंद्र में मासिक जाप करवाया गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:00 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:00 PM (IST)
रेलवे रोड रेडक्रास नशा मुक्ति केंद्र में करवाया मासिक जाप
रेलवे रोड रेडक्रास नशा मुक्ति केंद्र में करवाया मासिक जाप

जासं, नवांशहर : स्थानीय रेलवे रोड स्थित रेडक्रास नशा मुक्ति केंद्र में मासिक जाप करवाया गया। इस मौके पर जसप्रीत सिंह बेदी प्रधान श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी नवांशहर ने बारह माह का जाप किया और इस केंद्र में दाखिल मरीजों की तंदुरुस्ती के लिए समाजसेवी संस्थाओं और केंद्र के स्टाफ की तंदुरुस्ती के लिए वाहेगुरु जी के समक्ष अरदास की। इस अवसर पर दोआबा सेवा समिति के जनरल सेक्रेटरी समाज सेवक रतन कुमार जैन एवं उपकार सोसाइटी के देसराज वाली ने कहा कि प्रभु नाम से जोड़कर ही ऐसी बुरी आदतों से निकला जा सकता है आज नशों के कारण समाज बिखर रहा है और जानलेवा रोग लग रहे हैं इस नशे के कारण जहां स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है और उनके परिवार भी मानसिक यातना सहन कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि आप सब भाग्यशाली हैं जो इस रेड क्रास नशा मुक्ति केंद्र में अपना इलाज करवा कर नशा छोड़ने के लिए आए हैं आपको इस अवसर का पूरा लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर नशा मुक्ति केंद्र के प्रोजेक्ट डायरेक्टर चमन सिंह जी ने कहां कि इस केंद्र में दाखिल सभी मरीजों का निशुल्क में इलाज किया जाता है और उनका नशा छुड़वा कर उन्हें एक महीने के बाद घर भेजा जाता है उन्होंने बताया कि अब तक सैकड़ों बच्चे इस केंद्र से इलाज करा कर नशा छोड़ कर अपना अच्छा जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं का भी सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर मनजीत सिंह, नवीन, हरप्रीत कौर, कमलजीत कौर, प्रवेश कुमार, कमला रानी एवं मरीज एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी