कोरोना होम क्वारंटाइन के लिए मेडिकल अंगरक्षक मेडिकल किट की शुरुआत

बलाचौर विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर ने कोविड-19 की चल रही भयंकर लहर के बीच बलाचौर हलके में एकांतवास में रहने वाले लोगों को विशेष मेडिकल किट अंगरक्षक देने की शुरुआत की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 04:48 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 10:51 PM (IST)
कोरोना होम क्वारंटाइन के लिए मेडिकल अंगरक्षक मेडिकल किट की शुरुआत
कोरोना होम क्वारंटाइन के लिए मेडिकल अंगरक्षक मेडिकल किट की शुरुआत

जागरण संवाददाता,नवांशहर: संवाद सूत्र, बलाचौर: विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर ने कोविड-19 की चल रही भयंकर लहर के बीच बलाचौर हलके में एकांतवास में रहने वाले लोगों को विशेष मेडिकल किट अंगरक्षक देने की शुरुआत की है। इस किट में कोविड-19 मरीजों के लिए जरूरतमंद उपकरण तथा समान मौजूद है, जिसमें पल्स आक्सीमीटर ,डिजिटल थर्मामीटर ,हैंड सैनिटाइजर,दवाइयां व तुलसी के पत्ते आदि हैं। इसके अलावा एकांतवास दौरान ध्यान रखने योग्य बातें से संबंधित जागरूकता सामग्री आदि भी शामिल है। इनकी मदद के साथ मरीजों की सेहत को गंभीर होने से पहले ही संभाला जा सकेगा। अपने दफ्तर में किट जारी करने मौके पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंगूपुर ने कहा कि अंगरक्षक के तहत एकांतवास में रह रहे लोगों को मुफ्त मुहैया करवाई जाएगी। इसके लिए उनके दफ्तर में एक हेल्पलाइन नंबर 729320008 शुरू की गई है, जिस पर संपर्क करके इस का लाभ लिया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की अगुवाई में पंजाब सरकार कोरोना पीड़ितों को खाना मंगवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 181 व 112 भी जारी किया गया है । अगर किसी कारण किसी को इस हेल्पलाइन नंबर से खाना नहीं पहुंच रहा, तो वह उन से सीधा संपर्क कर सकते हैं । इस तरह सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में बेड की उपलब्धता संबंधी ताजा स्थिति जानने के लिए मेडिकल हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह हर सुख दुख में हमेशा बलाचौर हलके लोगों के साथ खड़े हैं तथा इस गंभीर घड़ी में भी हलका वासियों को कोई दिक्कत परेशानी नहीं आने दी जाएगी । इस मौके पर सीनियर मेडिकल अफसर बलाचौर डाक्टर कुलविदर मान व जिला यूथ प्रधान हीरा भी मौजूद थे

chat bot
आपका साथी