विधायक मंगूपुर ने किसानों और खेती मजदूरों को सौंपे 2.41 करोड़ के कर्ज राहत चेक

हलका विधायक बलाचौर चौधरी दर्शनलाल मंगूपुर ने पंजाब सरकार की तरफ से भूमि रहित किसानों और खेती मजदूरों को सहकारी सभाओं संबंधी राहत देने की सुविधा के अंतर्गत हलका बलाचौर की चंदियाणी खुर्द भद्दी ऊधनोवाल रैल माजरा और बलाचौर सोसायटियों के कुल 1173 लाभार्थियों को दो करोड़ 41 लाख रूपये के चेक सौंपे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:53 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:53 PM (IST)
विधायक मंगूपुर ने किसानों और खेती मजदूरों को सौंपे 2.41 करोड़ के कर्ज राहत चेक
विधायक मंगूपुर ने किसानों और खेती मजदूरों को सौंपे 2.41 करोड़ के कर्ज राहत चेक

जागरण संवाददाता, नवांशहर: हलका विधायक बलाचौर चौधरी दर्शनलाल मंगूपुर ने पंजाब सरकार की तरफ से भूमि रहित किसानों और खेती मजदूरों को सहकारी सभाओं संबंधी राहत देने की सुविधा के अंतर्गत हलका बलाचौर की चंदियाणी खुर्द, भद्दी, ऊधनोवाल, रैल माजरा और बलाचौर सोसायटियों के कुल 1173 लाभार्थियों को दो करोड़ 41 लाख रूपये के चेक सौंपे। इनमें चंदियाणी खुर्द सोसायटी के 207 लाभार्थियों को करीब 42 लाख रुपये, भद्दी सोसायटी के 211 लाभार्थियों को 47 लाख रुपये, ऊधनोवाल सोसायटी के 327 लाभार्थियों को 66 लाख रुपये, रैलमाजरा सोसायटी के 110 लाभार्थियों को 23 लाख रुपये और बलाचौर सोसायटी के 278 लाभार्थियों को 60 लाख रुपये के चेक वितरित किए गए। इस सुविधा का लाभ हासिल करने वालों में हलके के दो दर्जन से अधिक गांवों के लाभार्थी शामिल थे।

इस मौके पर विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से प्रदेश के करीब 2.85 लाख भूमि रहित किसानों और खेती मजदूरों को कुल 520 करोड़ रुपए की कर्ज राहत दी गई है, जिसके साथ इस वर्ग की जिदगी बेहतर बनेगी। इस मौके पर चेयरमैन मार्केट कमेटी बलाचौर हरजीत सिंह जाडली, एआर जोगिदर पाल, डायरेक्टर जल स्त्रोत मदन लाल हक्कला, चेयरमैन ब्लाक समिति बलाचौर धर्माल, उप चेयरमैन मार्केट कमेटी बलाचौर देसराज, जिला यूथ प्रधान हीरा लाल खेपड़, प्रधान नगर कौंसिल बलाचौर नरिदर घई, सरपंच अवतार, प्रधान रणजीत राणा, सरपंच विजय राणा, सरपंच बरिदर, सरपंच अवतार सिंह, बबलू राणा, एमसी सोढी सिंह, सरपंच दौलत राम, सतपाल, सोनू सरपंच, लखवीर सिंह नंबरदार, बोबी राणा, पार्षद मंगा राणा, सचिव रणवीर सिंह, हरदीप सिंह, भागविदर सिंह, बलिहार सिंह, रघबीर सिंह नागरा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी