विधायक अंगद सिह ने बांटा जिम व खेलों का सामान

विधानसभा हलका नवांशहर के 135 गांवों में स्पो‌र्ट्स और जिम का सामान मुहैया करवाए जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 02:06 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 02:06 PM (IST)
विधायक अंगद सिह ने बांटा जिम व खेलों का सामान
विधायक अंगद सिह ने बांटा जिम व खेलों का सामान

जागरण संवाददाता, नवांशहर: विधानसभा हलका नवांशहर के 135 गांवों में स्पो‌र्ट्स और जिम का सामान मुहैया करवाए जा रहे हैं। इस मुहिम के चलते गांव पल्ली झिक्की, करियाम और घक्केवाल में विधायक अंगद सिंह ने स्पो‌र्ट्स का सामान बांटा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हलके के नौजवानों ने मेरे साथ मुलाकात की थी, जिस दौरान उन्होंने मुझे जिम और कसरत के सामान को लेकर अपनी जरूरत सांझी की। इसके बाद उन्हें यह सामान बांटा गया है। नवांशहर हलके के विकास के कामों को पूरा करने के लिए हमें सभी के साथ की जरूरत है। गांव पल्ली झिक्की में समागम में करनैल सिंह पूर्व प्रधान सहकारी बैंक, प्रह्लाद भक्त पंच, बलविदर कौर पंच, गुरमीत कौर, गुरदीप सिंह नंबरदार, तरसेम सिंह प्रिसिपल बंगा कालेज, प्रदीप सिंह, बलवीर सिंह शामिल थे।

गांव करियाम में इस समागम के दौरान दिलबाग सिंह सरपंच, चरणजीत लाल सिंह पूर्व सरपंच, सतनाम सिंह पूर्व सरपंच, तरविदर सिंह सेक्रकेटरी, नरिदर सिंह, मनजीत कौर पंच, सोनू पंच आदि शामिल हुए थे। गांव घक्केवाल में जिम और स्पो‌र्ट्स का समान वितरण के दौरान सचिन सिंह सरपंच, संतोख सिंह, जुझार सिंह, गुरदीप सिंह, पाखर सिंह पंच, निशान सिंह, मक्खन सिंह, स्वर्ण सिंह, चरण सिंह आदि बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और नौजवान भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी